करिए आगरा
की सैर

Image credit: Getty

आर्ट हब है आगरा

पारंपरिक पृष्ठभूमि और दिलचस्प धार्मिक पहलुओं का यह शहर समृद्ध हस्तशिल्प कला के लिए जाना जाता है.

Image credit: Getty

1

आगरा का किला

यहां की खूबसूरती ऐतिहासिक इमारतों से हैं. लाल पत्थरों से बना आगरा फोर्ट 16वीं शताब्दी में बनाया गया था.

Video credit: Getty

2

किनारी बाजार

जामा मस्जिद के पास किनारी बाजार पतली गलियों में रंग-बिरंगी दुकानों वाला पारंपरिक बाज़ार है.

Image credit: Getty

3

अकबर का मकबरा

इसका निर्माण 1605 में शुरू कराया गया. 119 एकड़ में फैला यह मकबरा संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से बना है.

Image credit: Getty

4

लेदर वर्क

आगरा अपने चमड़े के सामान के लिए भी जाना जाता है. यहां के कालीन, जूतियां, पर्स काफी पसंद किए जाते हैं.

Image credit: Getty

5

जरदोजी

जरदोजी एक प्रकार की कढ़ाई होती है, जो धातुओं के धागों से की जाती है. यह कढ़ाई आगरा की विशेषता है.

6

Image credit: Getty

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी को अकबर की ख्वाबों की नगरी भी कहा जाता है. ये वास्तुकला की खूबसूरती का बेहतरीन उदाहरण है.

Image credit: Getty

7

नक्काशी

संगमरमर पर तैयार नक्काशी को इनले कहा जाता है, जिसमें रंगीन पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जाता है.

Image credit: Getty

8

आगरा का पेठा

आगरा की बात हो और पेठे को याद न किया जाए, ऐसा नहीं हो सकता. पेठा मुख्य रूप से आगरा में ही बनाया जाता है.

Image credit: Getty

9

'ताज महल'

आखिर में 'ताज महल' को जरूर देखें. इसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था.

Video credit: Getty

10

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें