Image credit: Getty
पारंपरिक पृष्ठभूमि और दिलचस्प धार्मिक पहलुओं का यह शहर समृद्ध हस्तशिल्प कला के लिए जाना जाता है.
Image credit: Getty
यहां की खूबसूरती ऐतिहासिक इमारतों से हैं. लाल पत्थरों से बना आगरा फोर्ट 16वीं शताब्दी में बनाया गया था.
Video credit: Getty
जामा मस्जिद के पास किनारी बाजार पतली गलियों में रंग-बिरंगी दुकानों वाला पारंपरिक बाज़ार है.
Image credit: Getty
इसका निर्माण 1605 में शुरू कराया गया. 119 एकड़ में फैला यह मकबरा संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से बना है.
Image credit: Getty
आगरा अपने चमड़े के सामान के लिए भी जाना जाता है. यहां के कालीन, जूतियां, पर्स काफी पसंद किए जाते हैं.
Image credit: Getty
जरदोजी एक प्रकार की कढ़ाई होती है, जो धातुओं के धागों से की जाती है. यह कढ़ाई आगरा की विशेषता है.
फतेहपुर सीकरी को अकबर की ख्वाबों की नगरी भी कहा जाता है. ये वास्तुकला की खूबसूरती का बेहतरीन उदाहरण है.
Image credit: Getty
संगमरमर पर तैयार नक्काशी को इनले कहा जाता है, जिसमें रंगीन पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
Image credit: Getty
आगरा की बात हो और पेठे को याद न किया जाए, ऐसा नहीं हो सकता. पेठा मुख्य रूप से आगरा में ही बनाया जाता है.
Image credit: Getty
आखिर में 'ताज महल' को जरूर देखें. इसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty