करें ये 9 काम

मनाली में ज़रूर 

Image credit : Getty

मनाली हिमाचल का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. पहाड़ों की तराई में बसा मनाली बेहद खूबसूरत शहर है. यहां चारों ओर बर्फीले पहाड़ और जंगल हैं, जिनकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है.

Image credit : Getty

गर्मियों की छुट्टियों में यह शहर सैलानियों से भर जाता है. खासकर मार्च और जून के महीने में लोग यहां घूमना ज़्यादा पसंद करते हैं.यहां आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे खेलों का भी मज़ा उठा सकते हैं.

Image credit : Getty

ज़रूर खाएं ट्राउट

अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं, तो मनाली में ट्राउट (एक प्रकार की मछली) ज़रूर खाएं. यहाँ कई कैफे हैं जंहा आप ग्रिल्ड ट्राउट खाने का मज़ा उठा सकते हैं . 

Image credit : Getty

किराये पर लें बाइक

बाइक को किराये पर लेकर पुराना मनाली घूमें, यह जगह सैलानियों में काफी प्रसिद्ध है.बाइक लेकर लोकल मार्केट में जाएं, यहां मौजूद रिवर कैफे पर स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाएं.

Video credit : Getty

सोलांग में पैराग्लाइडिंग

मनाली से सटा सोलांग बेहद खूबसूरत है. यहां से आप पूरे शहर का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं. यह जगह स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे स्पोर्ट्स के लिए जानी जाती है.

Video credit : Getty

रिवर साइड कैम्पिंग 

नदी किनारे कैम्प लगाकर रुकने का मज़ा ही कुछ और है. यहां आप राफ्टिंग का मज़ा भी ले सकते हैं. मनाली में मौजूद व्यास नदी में लोग राफ्टिंग का खूब लुत्फ उठाते हैं.

Image credit : Getty

नग्गर कैसल जाएं

आर्किटेक्चर और आर्ट्स लवर्स को नग्गर कैसल जाना चाहिए.कहा जाता है कि 20वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय चित्रकार निकोलस रौरिक इसी कैसल में रहते थे. निकोलस की आर्ट गैलरी आज भी मौजूद है.

Image credit : Getty

रोहतांग पास जाएं

मनाली से तकरीबन दो घंटे की दूरी पर स्थित है रोहतांग पास. यहां एक दिन का ट्रिप प्लान करें और स्कीइंग का मजा ज़रूर लें. 

Video credit : Getty

हिडिम्बा देवी मंदिर

मनाली में बहुत से मंदिर हैं, लेकिन हिडिम्बा देवी मंदिर सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. हिडिम्बा देवी को कुल्लू मनाली की कुलदेवी के रूप में माना जाता है. 

Image credit : Getty

ट्रेकिंग का मज़ा लें

ट्रेकिंग के लिए मनाली से बेहतर कोई जगह नहीं. हर साल बड़ी संख्या में लोग ट्रेकिंग के लिए मनाली आते हैं. हंपटा पास ट्रेक और चंद्राखानी पास ट्रेक यहां के प्रमुख ट्रेकिंग रूट हैं.

Image credit : Getty

मार्टिन्स में नाश्ता

मनाली के मार्टिन्स में रविवार को नाश्ते का लुत्फ ज़रूर उठाएं. यहां का रोस्टेड चिकन बेहद स्वादिष्ट होता है, लेकिन इसका मज़ा लेने के लिए आपको पहले से ही टेबल बुक करानी होगी.

Image credit : Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi