दिलवालों की दिल्ली के दर्शन

Image Credit: Getty

लाल किला

लाल किला मुगल शासकों का मुख्य निवास था. इसका निर्माण शाहजहां ने 1639 में कराया था.

Image Credit: Getty

1

जामा-मस्जिद

देश की सबसे बड़ी मस्जिद को ताजमहल, लाल किले के बाद शाहजहां की वास्तु-कला का प्रमाण माना जाता है.

Video Credit: Getty

2

Image Credit: Getty

3

चांदनी चौक

चांदनी चौक लोगों के दिल में बसता है. साड़ियां, जूते, चश्‍मे से लेकर लहंगे की खरीदारी यहां
की जा सकती है.

इसका निर्माण 1193 में शुरू हुआ. इस मीनार को सबसे ऊंचे गुंबद वाली मीनार भी कहा जाता है.

Video Credit: Getty

4

कुतुब मीनार

Image Credit: Getty

5

इस मंदिर का उद्घाटन 6 नवंबर 2005 को किया गया. ये भगवान स्वामीनारायण का आवास है.

अक्षरधाम मंदिर

1986 में बना लोटस टेंपल बहाई उपासना मंदिर है. यहां न कोई मूर्ति है और न यहां
पूजा होती है.

Video Credit : Getty

लोटस टेम्पल

6

हुमायूं का मकबरा

इसे हुमायूं की रानी हमीदा बानो बेगम ने 1569-70 में बनवाया था. यह यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है.

Image Credit: Getty

7

राजघाट

भारत के इतिहास में इस जगह का स्थान महत्वपूर्ण है. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि है.

Image Credit: Getty

8

जंतर-मंतर विशाल वेधशाला है, जिसे 1724 में समय के अध्ययन के लिए बनाया गया था.

Image Credit: Getty

जंतर-मंतर

9

सिखों के आठवें गुरु, गुरु हरकिशन सिंह दिल्ली प्रवास के दौरान यहां रहे थे. इसे 1783 में बनवाया गया था.

गुरुद्वारा बंगला साहिब

Video Credit: Getty

10

सीपी दिल्ली का मार्केट प्लेस है. इसका नाम अंग्रेज़ परिवार ड्यूक ऑफ कनॉट के नाम पर रखा गया है.

कनॉट प्लेस

Image Credit: Getty

11

इसे राष्‍ट्रपति भवन की आत्‍मा कहा जाता है. 13 एकड़ में बने इस गार्डन में कई दुर्लभ फूलों की प्रजातियां हैं.

मुगल गार्डन

Image Credit: Getty

12

और ख़बरों के लिए 

Image Credit: Getty
क्लिक करें