Image Credit: Getty
हिमालय की वादियों में बसा नेपाल एक सुन्दर देश हैं. यहां की बर्फीली पहाड़ियां एक अलग ही खूबसूरती दर्शाती हैं. दूसरी ओर यहां ढेरों तीर्थस्थान भी मौजूद हैं जो आपको अपनी ओर खींच लेगें.
Image Credit: Getty
14वीं शताब्दी के आसपास बनाए गए बोधनाथ को विश्व के सबसे बड़े स्तूपों में से एक माना जाता है.
Image Credit: Getty
माना जाता है कि लुम्बिनी वो जगह है जहां महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ. यूनेस्को और बौद्ध सम्प्रदाय के मुताबिक ये जगह नेपाल के कपिलवस्तु में मौजूद है.
Image Credit: Getty
यूनेस्को ने 1997 में लुम्बिनी को ऐतिहासिक स्थल का दर्जा दिया था.
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
नेपाल के जाने माने धार्मिक स्थलों में से एक जनकपुर के लिए कहा जाता है कि यही मां सीता ने जन्म लिया था.
भगवान राम के ससुराल के रूप में मशहूर इस नगर से एक और रोचक इतिहास जुड़ा है. कहा जाता है कि यहां मां सीता ने मिट्टी के घड़े से जन्म लिया था.
Image Credit: Getty
भक्तपुर के दरबार स्क्वायर में एक शाही महल दरबार और पारंपरिक नेवाड़, पगोडा शैली में बने कई मंदिर हैं. इसका निर्माण 16वीं-17वीं शताब्दी में हुआ.
Video Credit: Getty
इसका प्रवेश द्वार स्वर्ण द्वार हैं. इस पर देवी काली और गरुड़ की प्रतिमाएं स्थापित हैं. इसके अलावा इसके दरवाजे बेशकीमती पत्थरों से सजे हुए हैं, जिनका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व हैं.
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
मुक्तिनाथ नेपाल के उन बड़े स्थलों में शामिल है, जहां दुनियाभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भगवान विष्णु से जुड़ा ये मंदिर मोक्ष की प्राप्ती के लिए जाना जाता है.
नेपाल के ककनी से यहां के मशूहर स्थल गौरीशंकर और मनस्लु और चौबा भामर जैसी कई प्रसिद्ध चोटियों को आसानी से देखा जा सकता है.
Image Credit: Getty
विश्व में दो ही पशुपतिनाथ मंदिर प्रसिद्ध हैं और उनमें से एक काठमांडु में स्थित है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. साथ ही यूनेस्को ने इसे ऐतिहासिक स्थल का दर्जा भी दिया हुआ है.
Video Credit: Getty
कहा जाता है कि चौथी शताब्दी में चांगुनारायण मंदिर को बनाया गया. ये काठमांडू का सबसे पुराना विष्णु मंदिर है और ये एक चर्चित टूरिस्ट प्लेस भी है.
Image Credit: Getty
साल चितवन नेशनल पार्क नेपाल का पहला राष्ट्रीय उद्यान है, जिसे 1973 में स्थापित किया गया था. इतना ही नहीं साल 1984 में यूनेस्को ने इसे ऐतिहासिक स्थल घोषित किया था.
Image Credit: Getty