Image credit: iStock
जयपुर से लगभग आठ किमी दूर बना रामबाग पैलेस बेहतरीन महलों में से है. यह कभी जयपुर के राजा का महल हुआ करता था.
Image credit: iStock
'जयपुर का गहना' कहे जाने वाले रामबाग पैलेस का शाही ठाठ आपको अद्भुत अहसास कराएगा.
Image credit: @instagram/rambaghpalace
राजसी इतिहास की निशानी इस पैलेस में आकर्षक इमारतें और बाग हैं. इसके रॉयल अंदाज़ को देखने हज़ारों सैलानी आते हैं.
Image credit: iStock
175 साल पुराना यह पैलेस सामोद वंश का निवास रहा है. इस रंग-बिरंगे होटल में रुकने का मज़ा ही अलग है.
Video credit: Getty
सामोद पैलेस अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है. यहां आप सामोद गार्डन और किला भी देख सकते हैं.
Image credit: @instagram/samode_hotels
इस महल का निर्माण राजा मोहन ठाकुर सिंह ने 1727 में करवाया था और यह राजस्थान के भव्य होटलों में से एक है.
Image credit: @facebook/The Raj Palace
इसे राजा माधोसिंह ने 18वीं शताब्दी में बनवाया था. एक लाख वर्ग फुट में फैली इस हवेली के शांत आंगन का जवाब नहीं.
Image credit: @instagram/royalheritagehaveli
ब्रिटिश शासन में बने इस होटल का बगीचा इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. जयपुर आकर यहां रुकने का अलग ही मज़ा है.
Image credit: @facebook/Hotel Dera Rawatsar
आमेर किले से कुछ किलोमीटर दूर यह होटल 13 हेक्टेयर में फैला है. यहां कई रूम और दो आलीशान रेस्टोरेंट मौजूद हैं.
Image credit: @facebook/The Oberoi Rajvilas
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock