भारत में यहां सेलिब्रेट करें न्यू ईयर 

Image credit: Getty

गोवा

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गोवा परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां की बीच पार्टी, लेटनाइट म्यूज़िक मस्ती और फूड लाजवाब हैं.

Image credit: Getty

1

मसूरी

सेलिब्रेशन के लिए मसूरी टॉप टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन है. यहां की वादियां और शांत माहौल आपके न्‍यू ईयर के मज़े को दोगुना कर देगा.

Image credit: iStock

2

दार्जिलिंग

बंगाल का 'मनाली' कहे जाने वाला दार्जिलिंग अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. इसकी नेचुरल खूबसूरती न्‍यू ईयर को खास बना देगी.

Image credit: Getty

3

मनाली

यहां की स्नो और वादियों के कारण यहां सालभर भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. यहां न्यू ईयर मनाने का अलग ही मज़ा है.

Video credit: Getty

4

केरल

हरियाली से भरपूर केरल को नए साल के जश्न के लिए सैलानियों की पसंद माना जाता है. यहां जाएं, तो बीच पार्टी ज़रूर करें.

Image credit: Getty

5

गुलमर्ग

न्यू ईयर और स्नोफॉल का मज़ा आप गुलमर्ग में ले सकते हैं. बर्फ की चादर से ढका यह शहर स्वर्ग से कम नहीं.

Video credit: Getty

6

जैसलमेर

अपनी विरासत और रजवाड़े अंदाज़ के लिए मशहूर जैसलमेर का सोनर किला न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान टूरिस्ट हब बन जाता है.

Video credit: Getty

7

जयपुर

रॉयल अंदाज़ वाला जयपुर परफेक्ट सेलिब्रेशन प्लेस है. वीकेंड के दौरान यहां की मस्ती आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगी.

Video credit: Getty

8

मैक्लॉडगंज

यहां के ब्यूटीफुल सीन देखकर आपको अद्भुत एहसास होगा. न्‍यू ईयर के यादगार पल बिताने के लिए एक बार यहां ज़रूर जाएं.

Image credit: iStock

9

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: Getty