“करवाचौथ”
बेटर हाफ संग घूम आएं 

Image credit : Getty

करवाचौथ पर अपनी 'बेटर हाफ' को स्‍पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इन जगहों पर नज़र डालें और इस त्योहार को यादगार बना दें.

Image credit : Getty

आगरा

ताजमहल देश के बेहतरीन स्मारकों में से एक है, और प्रेम का प्रतीक है. यहां आपको कई ऐसे होटल मिल जाएंगे, जहां से आप ताज का दीदार कर सकते हैं.

Image credit : Getty

जयपुर

किलों के शहर जयपुर में आपको कई ऐसे होटल मिल जाएंगे, जहां आप आपने साथी के साथ आराम से समय बिता सकते हैं.

Video credit : Getty

मनाली

एडवेंचर के शौकीन कपल इस बार करवाचौथ पर मनाली का रुख कर सकते हैं. अपने बैग पैक कीजिए, और निकल जाइए वादियों की सैर पर.

Image credit : Getty

शिमला

कपल्‍स शिमला को काफी पसंद करते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां आपको और आपके साथी को ज़रूर पसंद आएंगी.

Image credit : Getty

ऊटी

प्रकृति प्रेमियों को ऊटी की नीलगिरी पर्वत शृंखला, हरियाली और गार्डन देखने ज़़रूर जाना चाहिए.

Video credit : Getty

गोवा

अगर आप नाइट लाइफ के शौकीन हैं, तो गोवा आपके लिए परफेक्‍ट प्‍लेस साबित हो सकता है.

Image credit : Getty

नैनीताल

अक्टूबर-नवंबर में यहां ज़्यादा ठंड नहीं होती, सो, ऐसे में करवाचौथ पर साथी के साथ यहां जाने का अनुभव आपके लिए कतई अनूठा साबित होगा.

Image credit : Getty

केरल

केरल में बैकवॉटर अनुभव आपके साथी को यकीनन पसंद आएगा. पर ध्‍यान रहे, आपके साथी के लिए यह जगह सरप्राइज़ होनी चाहिए.

Video credit : Getty

कश्मीर

'धरती का स्‍वर्ग' कहे जाने वाले कश्‍मीर को देखने की ख्वाहिश सभी में होती है. ऐसे में इस करवाचौथ पर अपने साथी को यहां ले जाकर तोहफा दें.

Image credit : Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi