Image credit : Getty
अगर आप आम पार्टी से हटकर इस बार हैलोवीन पार्टी का प्लान बना रहे हैं, तो यह शहर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं.
Image credit : Getty
यहां कसीनो और क्लब हैलोवीन पार्टी, हैलोवीन-थीम शो, बेस्ट हैलोवीन ड्रेस जैसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
Image credit : Getty
यहां आप हैलोवीन ड्रेस पार्टी 'हैलोवीन कार्निवाल' में शामिल हो सकते हैं. यह ईवेंट सांता मोनिका में आयोजित किया जाता है.
Video credit : Getty
यहां डिज़्नी वर्ल्ड का मैजिक किंगडम पार्क एक महीने तक चलने वाली हैलोवीन पार्टी का आयोजन करता है.
Image credit : Getty
यहां एक महीने के हैलोवीन उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसे 'फेस्टिवल ऑफ द डेड' कहा जाता है.
Image credit : Istock
यहां देश की सबसे बड़ी हैलोवीन परेड 'बू ऑफ क्रेवे' होती है. यहां आप वूडू म्यूज़िक, आर्ट्स का एक्सपीरिएन्स ले सकते हैं.
Video credit : Getty
यहां अमेरिका का सबसे बड़ा हैलोवीन थीम पार्क 'स्क्रीम हैलोवीन' है.
Image credit : Getty
यहां मौजूद घोस्ट शिप क्वीन मैरी काफी फेमस है. क्वीन मैरी में आप लाइव म्यूज़िक का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
Video credit : Getty
यहां पर हैलोवीन पर 'कद्दू महोत्सव' का आयोजन होता है. यहां आप बियर गार्डन देखने भी जा सकते हैं.
Image credit : Getty
मैनहैटन के ग्रीनविच गांव में हर साल विलेज हैलोवीन परेड होती है, जिसकी थीम हर साल बदल जाती है.
Video credit : Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty