Image Credit: Getty
यहां आप कठमठ, मिनीकॉय, कवरत्ती, बंगाराम, कल्पेनी और अगाती द्वीपों पर जा सकते हैं. कठमठ की मरीन लाइफ काफी पॉपुलर है.
Image Credit: Getty
जैसलमेर के किले, पुरानी हवेलियां और थार रेगिस्तान की सफारी हनीमून एन्जॉय करने के लिए बेस्ट हैं.
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
यहां बर्फ से ढके और धूप की हल्की चादर ओढ़े पहाड़ आपको रोमांस और रोमांच से भर देंगे. यहां आकर जांस्कार घाटी ज़रूर जाएं.
बर्फ, हरियाली, फूलों के बगीचे, बादलों को छूते पहाड़ और कल-कल करते झरने मनाली घूमने आए कपल्स का मूड रोमांटिक बना देते हैं.
Video Credit: Getty
Video Credit: Getty
कश्मीर 'धरती का स्वर्ग' है. यहां की हसीन वादियां, बर्फीले पहाड़ और शिकारे पार्टनर के साथ वक्त बिताने के लिए बेस्ट हैं.
यहां आप अपने हमसफर की बांहें थामे खूबसूरत बीच, शानदार मौसम, फेनी और नाइट लाइफ का मज़ा ले सकते हैं.
Image Credit: Getty
यह जगह 'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से मशहूर है. इस हिल स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत यहां के चाय के बागान हैं.
Image Credit: Getty
पहाड़, शानदार बीच, नारियल के पेड़ों के झुरमुटों के बीच बोटिंग; प्यार भरे दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं.
Image Credit: Getty