ये हैं भारत की टॉप 10 वाइल्डलाइफ सैंचुरी

Image Credit: Getty

भारत में ज़्यादातर जंगल जलनिकायों, पहाड़ियों आदि के साथ काफी घने हैं. इसलिए, भारत के किसी भी अभयारण्य में वाइल्डलाइफ सफारी किसी एडवेंचर से कम नहीं है.

Image Credit: Getty

राजस्थान में मौजूद जवाई लेपर्ड रिज़र्व के लिए खासा मशहूर है. यह भारत की उन सैंचुरी में से एक है, जहां तेंदुए पहाड़ों के अंदर बनी गुफाओं में रहते हैं.

Image Credit: Getty

Video Credit: Getty

रणथम्भौर नेशनल पार्क उत्तर भारत के बड़े उद्यानों में से एक है. यह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, जो जयपुर से 130 किलोमीटर दूर है.

यहां मौजूद बंगाल टाइगर्स की वजह से देश ही नहीं, दुनियाभर के टूरिस्ट इस वाइल्डलाइफ सैंचुरी में घूमने के लिए आते हैं

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को 1936 में बंगाल टाइगर्स को बचाने के लिए बनाया गया

यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर शहर के पास स्थित है. यहां शेर, हाथी, भालू, बाघ, सुअर, हिरण, चीतल, नीलगाय, घुरल और चीता आदि 'वन्य प्राणी' अधिक संख्या में मिलते हैं.

Image Credit: Getty

असम के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क देश के प्रसिद्ध उद्यानों में से एक है. इसे यूनेस्को की तरफ से ऐतिहासिक विरासत भी घोषित किया गया है.

Video Credit: Getty

यह दुनिया का पहला ऐसा नेशनल पार्क माना गया है, जहां एक सींग वाले गैंडों की तादाद (दो-तिहाई) सबसे ज़्यादा है.

Image Credit: Getty

कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. इसे कान्हा-किल्सी नेशनल पार्क भी कहा जाता है. पार्क की स्थापना 1955 में हुई और 1973 में यह टाइगर रिज़र्व बनाया गया.

Image Credit: Getty

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट सुंदरबन्स को कई नामों से जाना जाता है. इसे रामसर, बायोस्फियर रिज़र्व और नेशनल पार्क भी कहा जाता है.

Image Credit: Getty

कर्नाटक में स्थित बांदीपुर नेशनल पार्क को 1974 में टाइगर रिज़र्व के रूप में स्थापित किया गया.

Image Credit: Getty

यहां हाथियों की आबादी सबसे ज़्यादा है और यह नीलगिरी बायोस्फियर रिज़र्व का हिस्सा है, जिससे यह दक्षिण भारत का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र माना जाता है.

Image Credit: Getty

पेरियार राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण भारत के राज्य केरल के जिलों इडुक्की और पथनामथिट्टा में स्थित संरक्षित क्षेत्र है, जिसे हाथी और टाइगर रिज़र्व माना जाता है.

Video Credit: Getty

गिर नेशनल पार्क गुजरात में स्थित है और इसे सासन गिर भी कहा जाता है. इसे एशिया के सबसे संरक्षित क्षेत्रों में से एक माना गया है और यहां बड़ी तादाद में एशियाटिक शेर पाए जाते हैं.

Image Credit: Getty

गिर, काठियावाड़ गिर का हिस्सा है और इसे कई तरह की वनस्पतियों और जीवों की विविधता के लिए जाना जाता है.

Image Credit: Getty

पेंच नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों में स्थित है.इस उद्यान को मुख्य तौर पर शेरों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां भालू और पक्षियों की कई प्रजातियां भी मौजूद हैं

Image Credit: Getty

यहां शेरों के अलावा गौर, लोमड़ी, जंगली बिल्लियां, बंदर, जंगली कुत्ते, भारतीय लोमड़ियां, भारतीय चीते, नीलगाय व अन्य जानवर भी पाए जाते हैं.

Image Credit: Getty

और ख़बरों के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें