बाली घूमने का है प्लान
लिस्ट में ज़रूर रखें ये टॉप 10 स्पॉट

Image credit: Getty

कब जाएं बाली...?

यूं तो बाली सालभर में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अप्रैल से अक्टूबर के बीच का मौसम यहां वैकेशन के लिए सबसे शानदार रहता है.

Image credit: Getty

मंदिर

मंदिर बाली में 'मदर टेंपल' मौजूद है, जहां विज़िट ज़रूर करें. ये मंदिर ईस्ट बाली में स्थित है. यहां करीब 10वीं शताब्दी के 23 अलग-अलग मंदिर हैं.

Image credit: Getty

1

बीच

बाली के सबसे शानदार बीच साउथ में हैं, जो कुटा, जिम्बारन और बुकिट पेनिनसुला के आसपास हैं. इन बीचों में सेमिन्याक, सनूर और क्रिस्टल बे सबसे खूबसूरत हैं.

Image credit: Getty

2

ऑफ रोडिंग टूर

यहां आईलैंड का टूर कर आप काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं. बाली में लैक लावा जीप टूर, लैंड रोवर एडवेंचर टूर, सफारी एडवेंचर टूर सबसे खास हैं.

Image credit: Getty

3

व्हाइट वाटर राफ्टिंग

बाली में छुट्टियां बिताने के लिए यह सबसे खास है. यहां राफ्टिंग के लिए कई ऑप्शन हैं, जिनमें आयुंग, मेलंगिट रिवर राफ्टिंग और तेलगा वाजा राफ्टिंग काफी मशहूर हैं.

Image credit: Getty

4

मसाज

बाली में खास और कई तरह की तकनीकों के साथ बॉडी मसाज दी जाती है. मसाज के बाद स्ट्रेस फ्री और काफी रिलेक्स फील होता है.

Image credit: Getty

5

मंकी फॉरेस्ट

उबुद मंकी फॉरेस्ट, लंबे पूंछ वाले बंदर का अभयारण्य और प्राकृतिक आवास है. यह बाली के पडंगटेगल उबुद में स्थित है. इस वन में लगभग 1049 बंदर रहते हैं.

Video credit: Getty

6

तेगलालांग राइस टैरेस

नॉर्थ बाली में तेगलालांग गांव है, जो बाली की सबसे मशहूर जगहों में से एक है. यहां बेहद खूबसूरत राइस टैरेस है, जिसे वैकेशन के दौरान ज़रूर विज़िट करें.

Image credit: Getty

7

कला

बाली को समझने के लिए वहां की कला और आकृतियां ज़रूर देखें. इसके लिए गुफाएं और स्टोनवर्क देख सकते है, जो आईलैंड पर हर तरफ मौजूद हैं.

Image credit: Getty

8

बाली का डांस

बाली के पारंपरिक और सांस्कृतिक नृत्य का लुत्फ ज़रूर उठाएं. यहां डांसर अंगुली, हाथ, सिर और आंखों की मदद से डांस से कहानियां बयां करते हैं.

Video credit: Getty

9

लुवक कॉफी

लुवक दुनिया की सबसे महंगी कॉफी मानी जाती है. इसकी कीमत 550 यूरो या 700 डॉलर प्रति किलो तक होती है. आप इसे बाली में आसानी से खरीद सकते हैं.

Image credit: Getty

11

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें