Image credit: Getty
महान हस्तियों की याद में या फिर सम्मान देने के लिए विश्वभर में स्टैचू लगाए जाते हैं. ये हैं विश्व के ऐसे 10 गगनचुम्बी स्टैचू, जिनकी ऊंचाई विश्व में सबसे ज्यादा हैं.
Video credit: Getty
दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है भारत में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी. 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की है.
Image credit: Getty
चीन में स्थित स्प्रिंग टेंपल बुद्धा दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। इसकी ऊंचाई 128 मीटर है। भगवान बुद्ध की इस मूर्ति को बनने में 11 साल का वक्त लगा.
Video credit: Getty
दुनिया की लम्बी इमारतों में शुमार जापान में स्थित महात्मा बुद्ध की उशिकु दायबुत्सु नामक प्रतिमा,120 मीटर ऊंची हैं. ये प्रतिमा पूरी तरह कांस्य से बनी है.
Image credit: Getty
म्यांमार में स्थित लैक्युन सैक्या भी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में गिनी जाती है. 115.8 मीटर ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण 1996 में शुरू हुआ और 2008 में पूरा हुआ.
Image credit: Getty
दुनिया की लम्बी प्रतिमाओं में एक और नाम शामिल है - चीन की गुयान यिन प्रतिमा। 108 मीटर ऊंची इस प्रतिमा में तीन अलग अलग चेहरे हैं जो तीन दिशाओं की तरफ हैं.
Image credit: Getty
ये मूर्तियाँ चीनी सम्राट यान और हुआंग की याद में बनाई गयी हैं. 106 मीटर ऊंची इन प्रतिमाओं को पत्थरों से तराश कर बनाया गया है.
Video credit: Getty
चेंदाई दाईकैनन 100 मीटर लम्बी प्रतिमा है जो जापान में स्थित है. यह प्रतिमा जापानी बौद्ध बोधिसत्व का प्रतिनिधित्व करती है.
Image credit: Getty
रशिया की मॉस्को सिटी में बना पीटर द ग्रेट स्टैच्यू रशिया पर 43 साल तक शासन करने वाले एंपरर्स पीटर फर्स्ट की याद में बनाया गया था| इसकी ऊंचाई 98 मीटर है.
Video credit: Getty
1886 में बनी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका के न्यू यॉर्क में स्थित है और यह दुनिया की सबसे फेमस मूर्तियों में से एक है। इस मूर्ति की ऊँचाई 93 मीटर है
Video credit: Getty
ग्रेट बुद्धा ऑफ थाईलैंड भी दुनिया की लम्बी प्रतिमाओं में शामिल है. इस 92 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण 1990 में शुरू हुआ और 2008 में पूरा हुआ.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty