Image Credit: Getty
अगर आप एडवेंचर और नेचर लवर हैं और दोस्तों के साथ यादगार वैकेशन बिताना चाहते हैं, तो भारत के इन 10 बेस्ट कैम्पिंग साइट का रुख ज़रूर करें.
Image Credit: Getty
ऋषिकेश एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर्यटक राफ्टिंग और कई अन्य तरह के एडवेंचर के साथ गंगा नदी के किनारे कैम्पिंग का मज़ा लेने आते हैं.
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
जैसलमेर में कई लक्ज़री कैम्पिंग साइट हैं. यहां डेज़र्ट कैम्पिंग के साथ ऊंट की सवारी, सांस्कृतिक प्रदर्शन का लुत्फ उठाया जा सकता है.
अगर आप मनाली से लेह की ओर जा रहे हैं, तो सरचू आपके लिए एक परफेक्ट कैम्पिंग स्पॉट है. जंस्कार घाटी के लिए ट्रेकिंग की शुरुआत भी सरचू से ही होती है.
Image Credit: Getty
रण ऑफ कच्छ कैम्पिंग करने वालों के बीच अलग पहचान रखता है. कैम्पिंग करते हुए यहां का गुजराती रंग और कच्छ का सफेद रण पर्यटकों को बहुत लुभाता है.
Image Credit: Getty
एडवेंचर लवर्स के बीच मनाली सोलांग वैली काफी मशहूर है. यहां कैम्पिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग और ज़ोरबिंग भी ट्राई कर सकते हैं.
Image Credit: Getty
अगर आप डेज़र्ट सफारी प्लान कर रहे हैं, तो पुष्कर ज़रूर जाएं. यहां आप ऊंट की सवारी, जीप सफारी और लोक नृत्य का आनंद ले सकते हैं.
Image Credit: Getty
चंद्रमा जैसे आकार की वजह से इसे चंद्रताल झील कहते हैं. यहां झील के किनारे टेंट लगाने की इजाज़त नहीं है, लेकिन कैम्प लगाने के कई ऑप्शन मौजूद हैं.
Image Credit: Getty
सोनमर्ग को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. यहां आप थजीवास ग्लेशियर, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच स्नोफॉल का लुत्फ उठा सकते हैं.
Video Credit: Getty
लद्दाख की पैंगोंग झील में कैम्पिंग करना हर टूरिस्ट का सपना होता है. इस सुन्दर झील के पास बैठकर कैम्पिंग करते हुए आप खूबसूरत पहाड़ों का नज़ारा एन्जॉय कर सकते हैं.
Video Credit: Getty