देखिए दुनिया के 10 खूबसूरत एयरपोर्ट

Image credit : Getty

यूं तो एयरपोर्ट पर इंतज़ार करना मुश्किल लगता है, लेकिन हम आपको बताते हैं दुनिया के कुछ ऐसे खूबसूरत एयरपोर्ट के बारे में, जहां इंतज़ार करना कतई नहीं अखरता.

Image credit: Getty

चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर

सिंगापुर का आलीशान चांगी एयरपोर्ट अपने गार्डन, वॉटरफॉल और थीम पार्क की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. 

Video credit: Getty

इंचियॉन एयरपोर्ट, साउथ कोरिया

साउथ कोरिया का इंचियॉन इंटरनेशनल एक मॉल जैसा है, जहां दो सिनेमाहॉल, म्यूज़ियम, घूमने-फिरने के लिए गार्डन और आइस-स्केटिंग पार्क भी है. 

Video credit: Getty

टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट, जापान

टेक्नोलॉजी में सबसे आगे रहने वाले देश जापान का टोक्यो हवाईअड्डा अपने 6-फ्लोर रेस्टोरेंट और ओपन रूफ के लिए प्रसिद्ध है.

Video credit: Getty

म्यूनिख एयरपोर्ट, जर्मनी

जर्मनी का यह एयरपोर्ट एयर बर्लिन और कॉन्डोर एयरलाइन्स का हब है. खूबसूरत आर्किटेक्चर के साथ यहां आपको अलग-अलग देशों का खाना भी मिलता है.

Video credit: Getty

हमाद एयरपोर्ट, कतर

कतर का जाना-माना हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 5,400 हेक्टेयर में फैला है. यहां के डिपार्चर हॉल में रखा 23 फुट लम्बा टेडी बियर यात्रियों को आकर्षित करता है.

Image credit: Getty

सेंट्रल जापान एयरपोर्ट

जापान का सेंट्रल एयरपोर्ट एक बेहतरीन रीजनल एयरपोर्ट है. यहां के 1,000 फुट लम्बे स्काईडेक से यात्री नागोया तट पर समुद्री जहाजों को देख सकते हैं.

Image credit: Getty

हीथ्रो एयरपोर्ट, लंदन

दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल है लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट. इसके टर्मिनल की इमारत को बेस्ट टर्मिनल चुना जा चुका है.

Image credit: Getty

हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट

हांगकांग का यह एयरपोर्ट मानव-निर्मित द्वीप पर बनाया गया है. यहां हर साल सात करोड़ 28 लाख यात्री पहुंचते हैं. यहां आईमैक्स सिनेमाहॉल भी है.

Video credit: Getty

क्वालालम्पुर एयरपोर्ट, मलेशिया 

मलेशिया का क्वालालम्पुर एयरपोर्ट बेहद खूबसूरत है. यहां का कंक्रीट आर्किटेक्चर, जंगल बोर्ड वॉक और सैटेलाइट टर्मिनल यात्रियों को खूब आकर्षित करता है.

Image credit: Getty

ज़्यूरिख एयरपोर्ट, स्विट्ज़रलैंड

स्विट्ज़रलैंड का ज़्यूरिख एयरपोर्ट स्विस इंटरनेशनल एयरलाइन्स का बेस माना जाता है. इस एयरपोर्ट पर यात्रियों को साइकिल की सुविधा भी दी जाती है.

Video credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi