बेस्ट टूरिस्ट प्लेस

पंजाब के 10

Image credit : Getty

पंजाब अपने कल्चर, पहनावे व खान-पान के साथ-साथ टूरिस्ट प्लेस के लिए भी मशहूर है. चलिए, आज आपको पंजाब के कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आप भरपूर मज़ा ले सकते हैं.

Video credit: Getty

अमृतसर

अमृतसर में हरमंदिर साहिब, यानी स्वर्ण मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल है. इसके अलावा आप जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर और प्राचीन मंदिर देख सकते हैं.

Video credit: Getty

चंडीगढ़

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां घूमने के लिए रोज़ गार्डन, फन सिटी, अवकाश घाटी और रॉक गार्डन जैसी बहुत-सी जगहें हैं. सुखना लेक में आप बोटिंग भी कर सकते हैं.

Image credit: Getty

जालंधर

पंजाब का शहर जालंधर भी पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है. इस शहर में आप देवी तालाब मंदिर, वंडरलैंड थीम पार्क, सेंट मैरी कैथेड्रल चर्च, पुष्प गुजराल साइंस सिटी और रंगीला पंजाब हवेली घूम सकते हैं.

Image credit: Getty

आनंदपुर साहिब

यदि आप आनंदपुर साहिब जा रहे हैं, तो आप यहां के मशहूर गुरुद्वारे में दर्शन ज़रूर करें और साथ ही आप आनंदपुर साहिब का विरासत-ए-खालसा भी देखने के लिए जा सकते हैं.

Image credit: Getty

लुधियाना

पंजाब में लुधियाना भी खास आकर्षण है. यहां घूमने के लिए हवाई अड्डा रेस्टोरेंट, लोधी फोर्ट, टाइगर ज़ू, महाराजा रंजीत सिंह वॉल म्यूजियम,नेहरू रोज़ गार्डन और डियर पार्क हैं.

Image credit: Getty

पटियाला

पटियाला पंजाब का चौथा सबसे बड़ा शहर है, जहां के मुख्य पर्यटक स्थल मोती बाग पैलेस, किला आंद्रोन, रंग महल और शीश महल हैं. इनके साथ ही काली मंदिर, दरबार हॉल, किला मुबारक भी देखा जा सकता है.

Image credit: Getty

बठिंडा

पंजाब का इतिहास जानना है, तो बठिंडा ज़रूर आएं. आप यहां किला मुबारक, रोज़ गार्डन और बीर तलाब ज़ू घूम सकते हैं. इसके अलावा गुरु नानक देव थर्मल पावर प्लांट के पास बठिंडा लेक का मजा ले सकते हैं.

Image credit: Getty

कपूरथला

कपूरथला आएं तो रेडीमेड पंजाबी सूट खरीदना ना भूलें. यहां आप मशहूर गुरुद्वारे के साथ मूरिश मस्जिद, पंज मंदिर और जगजीत क्लब घूमने जा सकते हैं.

Image credit: Getty

पठानकोट

पठानकोट के खेत, खलियान और यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है. साथ ही मुक्तेश्वर मंदिर, आशापूर्णी मंदिर और कथगढ़ मंदिर यहां के मुख्य पर्यटक स्थलों में शामिल है.

Image credit: Getty

कब जाएं पंजाब

पंजाब यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के महीनों के बीच होता है. इस दौरान पंजाब में सर्दियों और वसंत का मौसम होता है.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi