Image Credit: Getty
पहाड़ों पर स्नोफॉल, लैंड स्लाइडिंग और बारिश कभी भी हो सकती है, सो, जहां आप जा रहे हैं, वहां के मौसम का हाल पहले जान लें.
Video Credit: Getty
जहां आप घूमने जा रहे हैं, वहां देखने लायक जगहों की लिस्ट पहले से तैयार करें. हो सके, तो अपने साथ मैप भी ज़रूर रखें.
Image Credit: Getty
पहाड़ों पर पैदल अधिक चलने के कारण फोन चार्ज करना मुश्किल होता है. इसके अलावा, फोन नेटवर्क भी कम आता है.
Image Credit: Getty
पहाड़ों पर हर जगह गाड़ी से जाना संभव नहीं. कुछ दिन पहले से रनिंग या जॉगिंग शुरू करें. इससे थकान नहीं होगी.
Image Credit: Getty
पड़ोसी देशों की सीमाओं से सटे हुए हिल स्टेशन पर जा रहे हैं, तो आपको अपनी आईडी कभी भी दिखानी पड़ सकती है.
Image Credit: Getty
अनजान शहर में कब क्या हो, कहना मुश्किल है, मदद के लिए कुछ ज़रूरी नंबरों की लिस्ट फोन और बैग में रखें.
Image Credit: Getty
हिल स्टेशन आमतौर पर ड्राई होते हैं. ऐसे में स्किन के लिए सनस्क्रीन और कोल्ड मॉइस्चराइजिंग क्रीम ले जाना न भूलें.
Image Credit: Getty
पहाड़ों पर ड्राइविंग के नियम अलग होते हैं. नो ट्रेकिंग ज़ोन में न जाएं, ट्रेकिंग के लिए गाइड को फॉलो करें.
Video Credit : Getty
पहाड़ों की दुनिया अलग होती है. ऐसे में बैग में सनग्लास, रबर सोल्ड शू, मफलर और ग्लव्स के साथ-साथ फर्स्ट एड बॉक्स रखना न भूलें.
Image Credit: Getty
हिल स्टेशन के लिए वुलन कपड़े, स्पोर्ट्स और ट्रेकिंग शूज ले जाना न भूलें. ध्यान रहे आपको ओवरबोर्ड होने से बचना है.
Image Credit: Getty