पहला हवाई सफर ऐसे बनाएं आसान 

Image credit : iStock

औपचारिकताएं

एयरपोर्ट पर कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं, ऐसे में वहां 2 से 2:30 घंटे पहले पहुंचें.

Image credit : Getty

1

टिकट का प्रिंट

मोबाइल में SMS के भरोसे एयरपोर्ट न पहुंचें. बेहतर होगा, आप टिकट या उसका प्रिंटआउट अपने साथ ले जाएं.

Image credit : Getty

2

आईडी प्रूफ

एयरपोर्ट पर आईडी प्रूफ ज़रूर लेकर जाएं, क्योंकि इसके बिना आपको एंट्री नहीं मिलेगी.

Video credit : Getty

3

बोर्डिंग पास

फ्लाइट में एंट्री के लिए एयरलाइन के काउंटर से टिकट दिखाकर बोर्डिंग पास ले लें. इसके बिना आप फ्लाइट में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

Image credit : Getty

4

लगेज

लगेज को लेकर फ्लाइट के निर्देशों को ध्‍यान से पढ़ लें. उतना ही सामान कैरी करें, जिसे संभालना आपके लिए आसान हो.

Image credit : Getty

5

इन चीज़ों से बचें

फ्लाइट में नुकीली चीज़ें, जैसे - हथियार, चाकू, कैंची, लाइटर व अन्य संदिग्ध वस्तुओं को साथ ले जाने की गलती न करें.

Image credit : Getty

6

कान में झनझनाहट

टेक-ऑफ होने पर आपको कान में हल्की झनझनाहट हो सकती है. ऐसे में आप ईयरबड्स कान में लगा सकते हैं.

Image credit : iStock

7

स्‍पेस दें

फ्लाइट में सीट पर बैठने के बाद दूसरों के स्पेस का ध्यान रखें. ज़ोर से बात करने और दूसरों के फोन में झांकने से बचें.

Image credit : Getty

8

कीमती सामान

फ्लाइट में लैपटॉप या अन्य महंगी चीज़ें साथ रखें. कार्गो सेक्शन में इन चीज़ों को नुकसान पहुंच सकता है.

Image credit : iStock

9

एयरपोर्ट पर न हों नर्वस

एयरपोर्ट पर अगर आप परेशानी का सामना कर रहे हों, तो घबराएं नहीं. वहां मौजूद कर्मचारियों से बिना झिझक मदद लें.

Image credit : iStock

10

और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: iStock

swirlster.ndtv.com/hindi