सेफ रोड ट्रिप के लिए जरूरी है ये 9 टिप्स

Image credit: Getty

ड्राइव से पहले पूरी नींद लें

बेहतर और सेफ रोड ट्रिप के लिए पूरी नींद लेना बेहद ज़रूरी है. हमारी सलाह है कि ट्रिप से पहले कम से कम 7 घंटे की नींद लें और यह नींद रात में ही पूरी करें.

Image credit: Getty

1

हेल्दी फूड रखें साथ

लंबे सफर में खाने की वजह से तबीयत न बिगड़े, इसलिए विटामिन से भरपूर खाना साथ रखें और ट्रिप के दौरान बीच-बीच में स्नैक खाते रहें. फास्ट फूड से दूरी बेहतर रहेगी.

Image credit: Getty

2

हाइड्रेटेड रहें

सफर में आपके पास पर्याप्त मात्रा में पानी होना चाहिए, ताकि आपकी एनर्जी बरकरार रहे.

Video credit: Getty

3

स्टॉपिंग है जरूरी

सेफ और कम्फर्टेबल रोड ट्रिप के लिए स्टॉपिंग बेहद जरूरी है. आप हर दो घंटे में कहीं रुक कर गाड़ी और खुद को आराम दें. इससे आप एक बेहतर ट्रिप को एंजॉय कर पाएंगे.

Image credit: Getty

4

च्युइंगम

सफर में च्युइंगम चबाने से आप एक्टिव रहते हैं और इससे आप ड्राइविंग में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे.

Image credit: Getty

5

सेंट्स का करें इस्तेमाल

लंबे समय तक ड्राइव करने के चलते आपको नींद आने के आसार बन जाते हैं ऐसे में अपने पास पेपरमिंट जैसे सेंट रखें जो पलभर में आपको फ्रैश फील करा सकता है.

6

Image credit: Getty

सीधे बैठें

खास ख्याल रखें की आपकी सीट बॉडी के हिसाब से एडजस्ट हो. साथ ही ड्राइविंग करते समय स्ट्रेट बैठें.

Image credit: Getty

7

साथियों को एंटरटेन करते रहें

लॉन्ग ड्राइव में सफर करने पर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में साथियों के साथ छोटे छोटे ब्रेक लेते रहना सही होता हैं.

Image credit: Getty

8

म्यूजिक सुनें

रोड ट्रिप के दौरान ड्राइविंग करते समय म्यूजिक आपको काफी एक्टिव रखता है. इससे आप ज्यादा एंजॉय कर पाएंगे.

Video credit: Getty

9

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें