Summer Vacation के लिए परफेक्ट रहेंगे ये बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन, यादगार
बन जाएगा वेकेशन

Image credit: Pixabay

औली

औली को मिनी स्वीटजरलैंड भी कहा जाता है. यह दुनियाभर में स्कीइंग एक्टिविटी के लिए मशहूर है. गर्मियों की छुट्टियों में आप यहां ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. 

Image credit: Pixabay

1

शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां की झील-झरनें पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. एलीफेंट फॉल्स देखना न भूलें. यह झरना हाथी की तरह दिखाई देता है . 

Image credit: Pixabay

2

दार्जिलिंग

समर वेकेशन के लिए दार्जिलिंग एक बेहतरीन जगह है. बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा देखना न भूलें. दार्जिलिंग के हरे-भरे चाय के बगवानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है. 

Image credit: Pixabay

3

लद्दाख

लद्दाख बेहद ही खूबसूरत जगह है. हर कोई यहां की हसीन वादियों का दीदार करना चाहता है. अगर आप गर्मियों में लद्दाख घूमने जा रहे हैं, तो पैंगोंग झील को देखना न करें मिस. 

Image credit: Pixabay

4

मुन्नार

मुन्नार केरल का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. अगर आप नेचर लवर हैं, तो यहां जरूर घूमने जाएं. आप यहां कुंडला झील, एरविकुलम नेशनल पार्क जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. 

Image credit: Pixabay

5

अंडमान 

पहाड़ों के अलावा समुद्र के किनारे अपना वेकेशन बिताना चाहते हैं तो अंडमान आइलैंड आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा. गर्मी में यहां आना सबसे बेहतरीन माना जाता है. 

6

Image credit: Pixabay

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

क्लिक करें 

Image credit: Pixabay