कसौली: कब जाएं, कैसे जाएं और क्या करें...जानिए सबकुछ
  Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan          हिमालय के शहर हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर में से एक कसौली.
 कसौली, हिमाचल प्रदेश
  Image credit: Unsplash            नवंबर से जून और स्नोफॉल देखने के लिए दिसंबर से जनवरी के दौरान कसौली जाएं.
 कब जाएं
  Image credit: Unsplash            कसौली के लिए सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट चंडीगढ़ है, लगभग 70 किलोमीटर.
 कैसे जाएं
  Image credit: Unsplash            कसौली दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर पड़ता है और यहां का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन सोनवारा है, जो 4km दूर है.
 ट्रेन से जाएं
  Image credit: Unsplash            कसौली में देखने के लिए है - एंग्लिकन चर्च, मंकी पॉइंट (हनुमान जी के छपे पैर) और हाई पॉइंट पर सनसेट.
 कहां घूमें
  Image credit: Unsplash            आप यहां ट्रेकिंग और नेचर वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं.
 क्या करें 
  Image credit: Unsplash            कसौली को अच्छे से देखने के लिए आपको 3 से 4 दिन चाहिए.
 कितना समय लगेगा
  Image credit: Unsplash            तो पैक कीजिए अपना बैग और घूम कर आइए कसौली.
 फ्रेंड्स एंड फैमिली
  Image credit: Unsplash            और देखें
     जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें
 नोएडा के पास मौजूद 5 ऐतिहासिक किले, देखें हैं कभी?
 जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
 7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 
      क्लिक करें