Image credit: Getty
भारत सांस्कृतिक विरासत का धनी देश है और यहां की शाही विरासत को जानने-समझने के लिए यहां के आलीशान किलों से बेहतर कौन-सी जगह हो सकती है...?
Image credit: Getty
चित्तौड़गढ़ किला, राजस्थान: विश्व के सबसे बड़े किलों में शामिल चित्तौड़गढ़ का किला प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है. यह 4,000 एकड़ में फैला हुआ है.
Image credit: Getty
लाल किला, दिल्ली : मुगलों द्वारा निर्मित इस किले को UNESCO ने ऐतिहासिक स्थल घोषित किया गया है.
Image credit: Getty
मेहरानगढ़ किला, जोधपुर: मेहरानगढ़ के किले को भारत के बड़े किलों में से एक माना जाता है. इस किले में सांस्कृतिक झलक भी काफी खूबसूरत नज़र आती है.
Image credit: Getty
आगरा किला, आगरा: इस किले से एक रोचक इतिहास जुड़ा है - कहा जाता है, यहां से कोहिनूर हीरे को मुगल शासक बाबर ने ज़ब्त कर लिया था.
Video credit: Getty
ग्वालियर किला, ग्वालियर : ग्वालियर के किले को बेहतरीन ऐतिहासिक किलों में से एक माना गया है, जो मुगल सम्राट बाबर की देन है.
Image credit: Getty
आमेर किला, जयपुर: यह जयपुर के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट में से एक है. खास बात यह है कि दूर से ही देखने पर यह किला किसी का भी मन मोह लेता है.
Image credit: Getty
भानगढ़ किला, अलवर: यह जगह देश की सबसे डरावनी जगहों में से एक मानी जाती है. इस किले को 17वीं शताब्दी में राजा माधो सिंह प्रथम ने बनवाया था.
Image credit: Getty
जूनागढ़ किला, बीकानेर: जूनागढ़ का किला राजस्थान के कुछ प्रमुख किलों में से एक है. किले का संग्रहालय मध्ययुगीन हथियारों के लिए पूरे देश में जाना जाता है.
Video credit: Getty
जैसलमेर किला, राजस्थान: यह किला थार के रेगिस्तान में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित है. कई बड़े युद्धों का साक्षी रहे इस किले को इस हिसाब से बनाया गया था कि इसकी किलेबंदी आज भी अभेद्य है.
Image credit: Getty
नीमराना फोर्ट पैलेस, नीमराना: नीमराना का यह खूबसूरत किला 15वीं शताब्दी में बनाया गया था. यह अरावली पर्वतमाला में मौजूद है.
Image credit: Getty
कुंभलगढ़ किला, राजस्थान: इस किले का नाम ऐतिहासिक विरासत में शामिल है. माना जाता है कि कुंभलगढ़ किले को कुंभ वंश के राजा राणा कुंभ ने 15वीं शताब्दी में बनवाया था.
Image credit: Getty
नाहरगढ़ किला, जयपुर: इस किले का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने सन् 1734 में कराया था. इस किले से जयपुर शहर के कुछ लुभावने दृश्यों को आसानी से देखा जा सकता हैं.
Image credit: Getty
पन्हाला का किला, कोल्हापुर: यह देश के सबसे पुराने किलों में से एक है और इसे दक्कन का सबसे बड़ा किला माना जाता है.
Image credit: Getty
तारागढ़ किला, बूंदी: 1354 ईस्वी में निर्मित तारागढ़ किला राजस्थान के अजमेर शहर के सबसे प्रभावशाली टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है.
Image credit: Getty
जयगढ़ किला, जयपुर: यह शानदार इमारत राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने सन् 1726 में आमेर किले की सुरक्षा के लिए बनवाई थी.
Image credit: Getty
अगुआडा किला, गोवा : अगुआड़ा किला पणजी से 18 किलोमीटर दूर है. यह राज्य में पुर्तगाली वास्तुकला का प्रतीक है, जिसे 17वीं शताब्दी में बनाया गया था.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty