सरोजिनी मार्केट किसके नाम पर है?
Story created by Renu Chouhan
13/2/2025
दिल्ली की लड़कियों की फेवरेट मार्केट की बात करें तो हर किसी के जुबान पर नाम रहना है सरोजिनी मार्केट.
Image Credit: Instagram
क्योंकि यहां इतना सस्ता-सस्ता सामान मिलता है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
Image Credit: Instagram
10 रुपये से जूलरी और एक्सेसरीज़ मिलना शुरू हो जाती हैं और 50 रुपये से कपड़े, इतना ही नहीं सिर्फ 100 रुपये, 200 रुपये आदि में आप महंगे से महंगा आइटम भी खरीद सकते हैं.
Image Credit: Instagram
Image Credit: Instagram
और कोई बोरिंग नहीं बल्कि ट्रेंडी कपड़े और एक्सेसरीज़ इस मार्केट में मिल जाते हैं.
इसी वजह से साल के12 महीनों और हफ्ते के सातों दिन इस मार्केट में भारी-भरकम भीड़ रहती है.
Image Credit: Instagram
लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि आखिर इस मार्केट का नाम किसके नाम पर पड़ा?
Image Credit: Instagram
आखिर कौन है ये सरोजिनी, जिनका नाम का ये बाज़ार दुनियाभर में प्रसिद्ध है?
Image Credit: Instagram
तो आपको बता दें कि ये सरोजिनी कोई आम महिला नहीं बल्कि भारत की बहुत ही प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थीं. इनका पूरा नाम है सरोजिनी नायडू.
Image Credit: X/INCIndia
इन्हीं के नाम पर दक्षिण दिल्ली में सरोजिनी नगर का नाम रखा गया. इसके बाद आगे चलकर यहां मार्केट बना जो लेटेस्ट और ट्रेंडी कपड़ों की वजह से काफी पॉपुलर हो गया.
Image Credit: Instagram
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here