सोलो ट्रिप: लड़कियों के लिए बेस्‍ट हैं भारत के ये शहर

Image credit: Getty

सोलो ट्रैवलिंग का अपना मज़ा है. यहां जानिए, उन शहरों के बारे में, जिन्‍हें लड़कियों के अकेले घूमने के लिए सुरक्षित माना जाता है.

Image credit: Getty

नैनीताल - यह शहर बेहद सुंदर व सुरक्षित है. यहां आप बोटिंग, ट्रेकिंग और आसपास के छोटे-छोटे हिल स्‍टेशनों में आराम से घूम सकती हैं.

Video credit: Getty

ऋषिकेश - उत्तराखंड स्थित यह शहर बेहद शांत है. यहां आप योग के साथ ही कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ में शामिल हो सकती हैं, वह भी अकेले.

Image credit: Getty

जयपुर - पिंक सिटी सोलो ट्रैवलर लड़कियों के लिए सुरक्षित शहर है. यहां आप पुराने महलों के अलावा जमकर शॉपिंग भी कर सकती हैं.

 Video credit: Getty

खजुराहो - यह जगह यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहरों की सूची में शामिल है, जो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों के लिए विश्वविख्यात है.

Image credit: Getty

बनारस - बाबा विश्वनाथ की यह नगरी अपने घाटों के लिए मशहूर है. हिन्‍दू संस्‍कृति में गोते लगाने के लिए इससे अच्‍छी दूसरी जगह नहीं है.

Image credit: Getty

ज़ीरो वैली - अरुणाचल की ज़ीरो वैली सोलो ट्रैवलर लड़कियों के लिए परफेक्ट है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती झट से आपकी थकान मिटा देगी.

@lonelyplanetindia/Instagram

पुदुच्चेरी - लड़कियों के लिए बेहद सुरक्षित पुदुच्चेरी में आप खूबसूरत बीचों के अलावा एडवेंचर खेलों और फ्रेंच फूड का मज़ा ले सकती हैं.

Image credit: Getty

हम्‍पी - कर्नाटक के हम्‍पी में आप खंडहरों और मंदिरों में घूम सकती हैं या तुंगभद्रा नदी के किनारे बैठकर खुद से बातें कर सकती हैं.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

क्लिक करें