ये हैं भारत के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्‍थल

Image credit: Getty

भारत धर्म व अध्‍यात्‍म का देश है, जहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. यहां के धार्मिक स्‍थलों में दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.

Image credit: Getty

वैष्‍णो देवी: जम्‍मू स्थित माता वैष्‍णो देवी मंदिर आदि शक्ति को समर्पित है. यह उन मंदिरों में से एक है, जो पहाड़ियों पर बने हुए हैं.

Image credit: Getty

तिरुपति बालाजी मंदिर: आंध्र प्रदेश की तिरुमला पहाड़ियों पर बना श्री वेंकटेश्‍वर मंदिर दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है.

Image credit: Getty

 सिद्धिविनायक: मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति विराजमान हैं. यह भारत में सबसे अधिक दान पाने वाले मंदिरों में से एक है.

 Image credit: Getty

सबरीमाला मंदिर: केरल स्थित यह मंदिर 18 पहाड़‍ियों के बीच बना है. सबरीमाला मंदिर को भगवान अय्यप्पा का घर माना जाता है.

Image credit: Getty

हरमंदिर साहिब: अमृतसर स्थित इस गुरुद्वारे को स्‍वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यहां का लंगर 24 घंटे खुला रहता है.

Video credit: Getty

शिरडी साईं बाबा: महाराष्ट्र स्थित साईं बाबा मंदिर बेहद लोकप्रिय है. मान्यता है कि साईं के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है.

Image credit: Getty

महाबोधि: यह विश्‍वप्रसिद्ध बौद्ध मंदिर बिहार के बोधगया में स्थित है. यहीं बोधिवृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.

Image credit: Getty

अमरनाथ गुफा: कश्‍मीर स्थित भोलेनाथ की यह गुफा समुद्रतल से 13,600 फुट की ऊंचाई पर है. दुर्गम रास्‍तों से होकर यहां पहुंचा जाता है.

Image credit: Getty

 जगन्नाथ मंदिर: ओडिशा के पुरी स्थित यह मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित है. यहां की रथयात्रा बेहद मशहूर है.

Image credit: Getty

काशी विश्वनाथ: बनारस स्थित भगवान शिव का यह मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख है. यह शिव और पार्वती का आदि स्थान है.

Image credit: Getty

द्वारकाधीश: भगवान कृष्‍ण को समर्पित यह मंदिर गुजरात के द्वारका में स्थित है. इस मंदिर को 'जगत मंदिर' के रूप में भी जाना जाता है.

Image credit: Getty

मोइनुद्दीन चिश्ती: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मुस्लिम, हिन्‍दू और सिख तीर्थयात्रियों का तांता लगा रहता है.

Image credit: Getty

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

क्लिक करें