@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

रेनबो रिवर, ये नदी नीली नहीं बल्कि दिखती है पंचरंगी

Image Credit: Ospreyexpeditions.com

रेनबो रिवर, जिसे कनो क्रिस्टल्स भी कहा जाता है, कोलंबिया में स्थित एक अद्वितीय नदी है.

Image Credit: Wikipedia

इसे "पाँच रंगों की नदी" भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें लाल, पीला, हरा, नीला और काला रंग देखने को मिलता है.

Image Credit: Ospreyexpeditions.com

इस नदी का विशेष रंग इसके जल में पाए जाने वाले खास पौधों और काई की वजह से आता है, जो पानी के तापमान और धूप के संपर्क में आकर रंग बदलते हैं.

Image Credit: Ospreyexpeditions

विशेष रूप से जुलाई से नवंबर के बीच, यह नदी सबसे खूबसूरत रंगों में सज जाती है.

Image Credit: Ospreyexpeditions

यह रंग बदलने का अद्भुत नज़ारा दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Image Credit: Ospreyexpeditions

रेनबो रिवर का पानी बेहद साफ और स्वच्छ है, जिसके कारण इसमें अलग-अलग रंग की झलकियां स्पष्ट दिखाई देती हैं.

Image Credit: Ospreyexpeditions

इस नदी में स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ भी की जा सकती हैं.

Image Credit: Lulocolombiatravel

 रेनबो रिवर का प्राकृतिक सौंदर्य इसे दुनिया की सबसे अनोखी नदियों में से एक बनाता है.

Image Credit: Ospreyexpeditions

यहाँ की जैव विविधता भी अद्वितीय है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाती है.

Image Credit: Thetravellingtriplet

और देखें

देखिए, दुनिया के 7 बेहद खूबसूरत झरने, जहां जाने का आप का भी करेगा मन

click here