Background Image

कीज‍िए धर्म नगरी बनारस की सैर

Image credit: Getty

Background Image

 सांस्‍कृतिक नगर

भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्‍कृतिक नगर बनारस में घूमने के लिए इतना कुछ है कि दिन कम पड़ जाएंगे, लेकिन आपका मन नहीं भरेगा.

Image credit: Getty

1

Background Image

काशी विश्वनाथ मंदिर

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख यह मंदिर अनादिकाल से बनारस में है. यह शिव और पार्वती का आदि स्थान है.

Image credit: Getty

2

नौका विहार

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद गंगा में नौका विहार करते वक्‍त सुबह-ए-बनारस की छटा देखते ही बनती है.

Video credit: Getty

3

बनारस के घाट

घाटों के शहर बनारस में कुल 84 घाट हैं. दशाश्वमेध, अस्सी और मणिकर्णिका यहां के बेहद मशहूर घाट हैं.

Image credit: Getty

4

सारनाथ

यह बौद्धों का तीर्थस्थल है. बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद यहीं अपना पहला उपदेश दिया था. यहां सारनाथ म्‍यूजियम भी है.

Image credit: Getty

5

रामनगर किला

इस किले से गंगा नदी का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. काशी नरेश राजा बलवंत सिंह ने 1750 में इसका निर्माण करवाया था.

Image credit: Getty

6

बीएचयू

बनारस हिन्‍दू विश्वविद्यालय का कैंपस बेहद हरा-भरा और शांतिपूर्ण है. कभी इसे पूर्व का ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता था.

Image credit: Getty

7

गंगा आरती

शिव की नगरी काशी के दशाश्वमेध घाट पर रोज़ शाम गंगा आरती होती है. आरती शुरू होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है.

Video credit: Getty

8

बनारसी ज़ायका

यहां की कचौड़ी, लौंगलता, चाट, रबड़ी, जलेबी, लस्‍सी, भांग वाली ठंडाई और बनारसी पान बेहद मशहूर हैं.

Image credit: Getty

9

बनारसी साड़ी

बनारस सिल्‍क की साड़‍ियों के लिए मशहूर है. यहां की गोदौलिया मार्केट में आप इन्‍हें बनते हुए भी देख सकते हैं.

Image credit: Getty

10

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें