कीज‍िए धर्म नगरी बनारस की सैर

Image credit: Getty

 सांस्‍कृतिक नगर

भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्‍कृतिक नगर बनारस में घूमने के लिए इतना कुछ है कि दिन कम पड़ जाएंगे, लेकिन आपका मन नहीं भरेगा.

Image credit: Getty

1

काशी विश्वनाथ मंदिर

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख यह मंदिर अनादिकाल से बनारस में है. यह शिव और पार्वती का आदि स्थान है.

Image credit: Getty

2

नौका विहार

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद गंगा में नौका विहार करते वक्‍त सुबह-ए-बनारस की छटा देखते ही बनती है.

Video credit: Getty

3

बनारस के घाट

घाटों के शहर बनारस में कुल 84 घाट हैं. दशाश्वमेध, अस्सी और मणिकर्णिका यहां के बेहद मशहूर घाट हैं.

Image credit: Getty

4

सारनाथ

यह बौद्धों का तीर्थस्थल है. बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद यहीं अपना पहला उपदेश दिया था. यहां सारनाथ म्‍यूजियम भी है.

Image credit: Getty

5

रामनगर किला

इस किले से गंगा नदी का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. काशी नरेश राजा बलवंत सिंह ने 1750 में इसका निर्माण करवाया था.

Image credit: Getty

6

बीएचयू

बनारस हिन्‍दू विश्वविद्यालय का कैंपस बेहद हरा-भरा और शांतिपूर्ण है. कभी इसे पूर्व का ऑक्सफोर्ड भी कहा जाता था.

Image credit: Getty

7

गंगा आरती

शिव की नगरी काशी के दशाश्वमेध घाट पर रोज़ शाम गंगा आरती होती है. आरती शुरू होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है.

Video credit: Getty

8

बनारसी ज़ायका

यहां की कचौड़ी, लौंगलता, चाट, रबड़ी, जलेबी, लस्‍सी, भांग वाली ठंडाई और बनारसी पान बेहद मशहूर हैं.

Image credit: Getty

9

बनारसी साड़ी

बनारस सिल्‍क की साड़‍ियों के लिए मशहूर है. यहां की गोदौलिया मार्केट में आप इन्‍हें बनते हुए भी देख सकते हैं.

Image credit: Getty

10

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें