Image credit: Getty
सिक्किम, देश का दूसरा सबसे छोटा राज्य है. यहां आपको हिमालय की प्राचीन और बेहद खूबसूरत नैचुरल ब्यूटी देखने को मिलेगी. यहां आप कई जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.
Video credit: Getty
गंगटोक राजधानी है, जो चारों तरफ पहाड़ों से घिरी है. यहां का नज़ारा काफी आकर्षक है. यहां आप केबल कार राइड, रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग और कई तरह के एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं.
Video credit: Getty
सिक्किम के इस गांव को हाल ही में पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाने लगा है. यह सिक्किम की पहली राजधानी थी. सिक्किम के पहले श्रेष्ठ शासक ने 1641 में इस शहर का शुद्धीकरण कराया था.
Image credit: Getty
जब भी गंगटोक जाएं, तो सोम्गो लेक या चांगु झील ज़रूर जाएं.यह 12,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और भारत की सबसे ऊंची झीलों में से एक है.
Image credit: Getty
यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां स्थित ऐतिहासिक सिल्क रोड पर हर पर्यटक को जाना चाहिए. दुनिया के सबसे ऊंचे पास में से एक है.
Image credit: Getty
यहां आप वॉटरफॉल, प्राकृतिक सौंदर्य, राफ्टिंग, कयाकिंग, ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग और कई चीज़ों का लुत्फ उठा सकते हैं.
Video credit: Getty
यह उत्तरी सिक्किम में स्थित है. यह पर्यटक स्थल अपने बेहद सुंदर नज़ारे और आकर्षक दृश्यों के लिए जाना जाता है. चू नदी को लाचुंग गोम्पा के लिए भी जाना जाता है.
Image credit: Getty
रवंगला सिक्किम का लोकप्रिय छोटा पवर्तीय पर्यटक स्थल है. यह अपनी खूबसूरत धरोहर के रूप में वनस्पतियों, चाय बागान,बर्फ से ढकी चोटी, पुराने मठ और मंदिर के लिए जाना जाता है.
Video credit: Getty
सिक्किम के सबसे बड़े मठों में गिना जाने वाला रूमटेक मठ भी राज्य के सबसे पुराने मठों में से एक है. बौद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक यह मठ गंगटोक के पास स्थित है.
Image credit: Getty
नामची को पर्यटन से ज़्यादा बौद्धों के तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है. नामची मठ, तेंदोंग हिल और रालोंग मठ महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में शामिल हैं.
Image credit: Getty
साल 1945 में तिब्बती बौद्धों के निंगमा ऑर्डर के प्रमुख लशी रिम्पोछे ने इसे बनवाया था. यह सिक्किम के सबसे खूबसूरत स्तूपों में से एक है.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty