Image credit: Getty
यह साईं बाबा का समाधि मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं.
Image credit: iStock
शिव के इस मंदिर का निर्माण पेशवा बालाजी बाजीराव ने करवाया था. इस मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं.
Image credit: iStock
इनका निर्माण जैन राजाओं ने करवाया था. कहा जाता है कि यहां जैन संत अंबिका देवी और तीर्थंकर ऋषभदेव रहते थे.
Image credit: iStock
यह सात चोटियों से घिरी पहाड़ी पर है. इस मंदिर तक जाने के लिए 510 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.
Image credit: Getty
कहा जाता है कि इसी पर्वत पर भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इसका नाम भगवान हनुमान की माता अंजनी के नाम पर है.
Image credit: Getty
यहां अंगूर से शराब बनती है. यह भारत का सबसे अच्छा वायनरी उत्पादन केंद्र है. इसकी उत्पादन क्षमता पांच लाख लीटर से अधिक है.
Video credit: Getty
भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 1747 में मराठा साम्राज्य के कमांडर नारोशंकर राजबहादुर ने करवाया था.
Image credit: iStock
दाभोसा वॉटरफॉल पालघर के दाभोसा गांव में है. यह लेंडी नदी से निकलता है और 300 फुट की ऊंचाई से गिरता है.
Image credit: iStock
ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty