ये हैं कुम्भलगढ़ के मुख्य आकर्षण स्थल

Image credit: Getty

नीलकंठ महादेव मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में 6 फुट का शिवलिंग है, जो पत्थर का बना हुआ है.

Image credit : Getty

कुम्भलगढ़ किला

यहां महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था. इसका निर्माण राजा राणा कुम्भा द्वारा करवाया गया था.

Video credit: Getty

मम्मदेव मंदिर

इस मंदिर का निर्माण राजा राणा कुम्भा द्वारा करवाया गया था. यहां पर्यटक धन के देवता कुबेर की छवि को देख सकते हैं.

Image credit: iStock

वेदी मंदिर

यह एक जैन मंदिर है, जिसे राणा कुम्भा ने तीर्थयात्रियों के बलिदान के सम्मान में बनवाया था.

Image credit: Getty

कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

इस अभयारण्य में कुंभलगढ़ किला भी शामिल है और इसलिए इसका नाम कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य है.

Image credit: Getty

महावीर मंदिर

यह मंदिर भगवान महावीर को समर्पित है. यह भी जैन मंदिर है, जिसके प्रवेश द्वार पर हाथियों की दो मूर्तियां लगी हुई हैं.

Image credit: Getty

बादल महल

इस महल को 'पैलेस ऑफ क्लाउड्स' भी कहा जाता है. बादल महल दो अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ है, जिन्हें मर्दाना महल और जनाना महल कहा जाता है.

Image credit: iStock

राजसमंद

यह जगह कुम्भलगढ़ के पास है और मुख्य आकर्षण स्थलों में से एक है. यहां आप कई ऐतिहासिक स्थल घूम सकते हैं.

Image credit: iStock

ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: Getty