ये हैं कन्याकुमारी के लोकप्रिय पर्यटक स्थल

Image Credit: Getty

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

1970 में बनाए गए इस मेमोरियल को स्वामी विवेकानंद के सम्मान में बनाया गया था.

Image Credit: Getty

1

अवर लेडी ऑफ रैनसम चर्च

इस चर्च का निर्माण 15वीं सदी में हुआ था. इसे मदर मेरी की याद में बनवाया गया था.

Image Credit: Getty

2

Image Credit: Getty

3

कन्याकुमारी मंदिर

इस मंदिर को कुमारी भगवती अम्मन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर देवी कुमारी अम्मन को समर्पित है.

Image Credit: Getty

4

पद्मनाभपुरम महल

यह वेल्ली हिल्स पर स्थित है. इसका निर्माण त्रावणकोर के राजा द्वारा कराया गया था.

Image Credit: Getty

5

माथुर हैंगिंग ब्रिज

माथुर गांव में स्थित यह ब्रिज 115 फुट की ऊंचाई पर 28 खंभों पर खड़ा है. इसे माथुर एक्वाडक्ट भी कहा जाता है.

Video credit: Getty

6

गांधी मेमोरियल

इसका निर्माण 1956 में हुआ था. इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में बनवाया गया था.

Image credit: iStock

7

तिरुवल्लुवर प्रतिमा

यह प्रतिमा तमिल कवि तिरुवल्लुवर को समर्पित है. यह प्रतिमा लगभग 133 फुट उंची है.

Image credit: Getty

8

कोरटालम झरना

माना जाता है कि इस झरने का पानी औषधीय गुणों से युक्त है. यह कन्याकुमारी से 137 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

और ख़बरों के लिए 

Image credit: Getty