Image Credit: Getty
1970 में बनाए गए इस मेमोरियल को स्वामी विवेकानंद के सम्मान में बनाया गया था.
Image Credit: Getty
इस चर्च का निर्माण 15वीं सदी में हुआ था. इसे मदर मेरी की याद में बनवाया गया था.
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
इस मंदिर को कुमारी भगवती अम्मन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर देवी कुमारी अम्मन को समर्पित है.
Image Credit: Getty
यह वेल्ली हिल्स पर स्थित है. इसका निर्माण त्रावणकोर के राजा द्वारा कराया गया था.
Image Credit: Getty
माथुर गांव में स्थित यह ब्रिज 115 फुट की ऊंचाई पर 28 खंभों पर खड़ा है. इसे माथुर एक्वाडक्ट भी कहा जाता है.
Video credit: Getty
इसका निर्माण 1956 में हुआ था. इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में बनवाया गया था.
Image credit: iStock
यह प्रतिमा तमिल कवि तिरुवल्लुवर को समर्पित है. यह प्रतिमा लगभग 133 फुट उंची है.
Image credit: Getty
माना जाता है कि इस झरने का पानी औषधीय गुणों से युक्त है. यह कन्याकुमारी से 137 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.