ये हैं कांचीपुरम के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल


Image credit: iStock

एकाम्बरेश्वर मंदिर

यह मंदिर कांचीपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक  है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.


Video credit: Getty

1

कांची कामाक्षी अम्मा मंदिर

यह मंदिर भारत में स्थापित 51 शक्तिपीठों में से एक है. सोने की परत से बनी ऊंची मीनार और रथ मंदिर के मुख्य आकर्षण केंद्र हैं.

Image credit : Getty

2

वरदराज पेरूमल मंदिर

यह मंदिर कांचीपुरम के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

Image credit : Getty

3

कैलाशनाथ मंदिर

यह प्राचीन मंदिर है और यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसका निर्माण पल्लव शासक राजसिम्हा द्वारा किया गया था.

Image credit: iStock 

4

कांची कुदिल

कैलाशनाथ मंदिर के पास मौजूद कांची कुदिल में आप कांचीपुरम के इतिहास को करीब से जान सकते हैं.

Image credit: iStock 

5

एकाम्बरनाथ मंदिर

यह कांचीपुरम का सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर में 1,000 लिंग स्थापित किए गए हैं, जो पत्थर से बने हुए हैं.

Image credit: iStock 

6

वैकुंठ पेरूमल मंदिर

भगवान विष्णु का यह मंदिर पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. इसका निर्माण 7वीं शताब्दी के दौरान पल्लव राजा नादिवर्मन द्वितीय ने कराया था.

Image credit: iStock 

7

उलगालंधा पेरूमल मंदिर

भगवान विष्णु के पांचवें अवतार उलगालंधा पेरूमल  मंदिर का निर्माण जयम कोंडा चोलन ने करवाया था.

Image credit:  Getty

8

ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image  credit: iStock