Image credit: iStock
यह मंदिर कांचीपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
Video credit: Getty
यह मंदिर भारत में स्थापित 51 शक्तिपीठों में से एक है. सोने की परत से बनी ऊंची मीनार और रथ मंदिर के मुख्य आकर्षण केंद्र हैं.
Image credit : Getty
यह मंदिर कांचीपुरम के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.
Image credit : Getty
यह प्राचीन मंदिर है और यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसका निर्माण पल्लव शासक राजसिम्हा द्वारा किया गया था.
Image credit: iStock
कैलाशनाथ मंदिर के पास मौजूद कांची कुदिल में आप कांचीपुरम के इतिहास को करीब से जान सकते हैं.
Image credit: iStock
यह कांचीपुरम का सबसे बड़ा मंदिर है. इस मंदिर में 1,000 लिंग स्थापित किए गए हैं, जो पत्थर से बने हुए हैं.
Image credit: iStock
भगवान विष्णु का यह मंदिर पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. इसका निर्माण 7वीं शताब्दी के दौरान पल्लव राजा नादिवर्मन द्वितीय ने कराया था.
Image credit: iStock
भगवान विष्णु के पांचवें अवतार उलगालंधा पेरूमल मंदिर का निर्माण जयम कोंडा चोलन ने करवाया था.
Image credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock