गुवाहाटी के अट्रैक्शन प्‍वाइंट

Image Credit: Getty

कामाख्या मंदिर

यह मंदिर ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित है और ये 51 शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर के संग 10 अलग-अलग मंदिर भी मौजूद हैं.

Image Credit: Getty

1

उमानंद मंदिर

भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. मंदिर चारों ओर पहाड़ियों से घिरा है.

Image Credit: iStock

2

Image Credit: iStock

3

नवग्रह मंदिर

यह मंदिर चित्रसल पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर के अंदर नौ शिवलिंग हैं, जो नौ ग्रहों को दर्शाते हैं.

Image credit: @facebook/Assam State Museum

4

असम स्टेट म्यूज़ियम

यहां आप असम की परंपरा और संस्कृति को करीब से जान सकते हैं. यहां आपको पेंटिंग्स, प्राचीन मूर्तियां देखने को मिलेंगी.

Image Credit: iStock

5

हयग्रीव माधव मंदिर

विष्णु के हयग्रीव रूप को समर्पित इस मंदिर में दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. असम ट्रिप में यहां जरूर जाएं.

Image Credit: iStock

6

मानस नेशनल पार्क

इस नेशनल पार्क को यूनेस्को नेचुरल वर्ल्ड हेरिटेज साइट के साथ एलिफेंट रिज़र्व घोषित किया जा चुका है.

Video Credit: getty

7

ज़ूलॉजिकल गार्डन

इस ज़ूलॉजिकल गार्डन में आपको सफेद बाघ, तेंदुए और कई अन्य दुर्लभ जीव देखने को मिलेंगे.

Video Credit: getty

8

इस्कॉन गुवाहाटी

यह गुवाहाटी सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है और इसका नाम श्री श्री रुक्मिणी कृष्णा है. यहां से आप पूरे गुवाहाटी शहर को देख सकते हैं.

ट्रैवल की और ख़बरों के लिए 

Image credit: Getty