Image credit: Getty
केरल दक्षिण भारत का बेहद खूबसूरत और अलौकिक राज्य है. इसे 'देवताओं के देश' के नाम से भी जाना जाता है.
Video credit: Getty
Video credit: Getty
प्रकृति की गोद में बसे केरल में खूबसूरत समुद्र तटों से लेकर, हिल स्टेशन, चाय के बागान और ऐतिहासिक मंदिर तक सब कुछ है.
इसे 'पूर्व का वेनिस' कहा जाता है. यहां की बैकवॉटर लाइफ का आनंद लेने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.
Image credit: Getty
यह एक हिल स्टेशन है, जो चाय बागानों आर नैसर्गिक सुंदरता के लिए मशहूर है. यहां आप 'कथकली' डांस का आनंद भी ले सकते हैं.
Image credit: Getty
सफर के दौरान जब भी उल्टी आने जैसा महसूस हो, तब कटे नींबू पर काली मिर्च बुरककर उसे चाटें
Image credit: Getty
इडुक्की जिले में स्थित यह हिल स्टेशन पेरियर वन्यजीव अभयारण्य के लिए बेहद मशहूर है.
Image credit: Getty
यह तटीय इलाका है, जहां का लाइटहाउस बीच काफी मशहूर है. यहां वॉटर स्पोर्ट्स और ज़बरदस्त सी-फूड का मज़ा लिया जा सकता है.
Image credit: Getty
वैसे तो यहां आपको दक्षिण भारतीय व्यंजन प्रमुखता से मिलेंगे. लेकिन यहां की पारंपरिक ओणम साध्या थाली बेहद मशहूर है.
Image credit: Getty
यहां से आप चाय, मसाले, ड्राई फ्रूट और सफेद रंग की गोल्ड बॉर्डर वाली केरल साड़ी की शॉपिंग कर सकते हैं.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty