एक बार ज़रूर जाएं 'क्‍वीन ऑफ ह‍िल्‍स' दार्जीलिंग

Image credit: Getty

कंचनजंगा

दार्जीलिंग से 13 क‍िमी दूर टाइगर हिल 2,950 मीटर की ऊंचाई पर है. यहां से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा दिखाई देती है.

Image credit: Getty

1

बतासिया लूप

यह हरा-भरा रेलवे ट्रैक है. इस पर चलने वाली टॉय ट्रेन 360 डिग्री का टर्न लेती है.

Image credit: Getty

2

पर्वतारोहण स्थान

हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोहण संस्थानों में से एक है. दुनियाभर के पर्वतारोही यहां आते हैं.

Image credit: Getty

3

तेनजिंग नोर्गे

हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान को तेनजिंग नोर्गे की याद में बनाया गया था, जो 1953 में एवरेस्ट पर चढ़ गए थे.

Image credit: Getty

4

दार्जीलिंग चिड़ियाघर

यह 68 एकड़ में फैला हुआ है. यह हिम तेंदुए, लाल पांडा और साइबेरियन बाघ जैसी दुर्लभ प्रजातियों का घर है.

Image credit: Getty

5

रोप-वे 

आप रोप-वे के ज़र‍िये दार्जीलिंग के खूबसूरत पहाड़ों और चाय के बागानों को देख सकते हैं.

6

Image credit: Getty

सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान

यह समुद्रतल से 7,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां दुर्लभ विदेशी लाल पांडा व हिमालयी भालू पाए जाते हैं.

Image  credit: Getty

7

चायपत्ती की शॉपिंग

दार्जीलिंग में गर्मागर्म मोमोज़, नूडल्‍स और सूप का मज़ा लिया जा सकता है. यहां से चायपत्ती की शॉपिंग ज़रूर करें.

Video credit: Getty

8

दार्जीलिंग पहुंचना

दार्जीलिंग में गर्मागर्म मोमोज़, नूडल्‍स और सूप का मज़ा लिया जा सकता है. यहां से चायपत्ती की शॉपिंग ज़रूर करें.

Image credit: Getty

9

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें