'झीलों का शहर' उदयपुर

Image credit: Getty

झीलों के शहर

उदयपुर को 'एशिया का वेनिस' भी कहा जाता है. राणा उदय सिंह ने 1559 ई. में इस नगर की स्थापना की थी.

Video credit: Getty

1

सिटी पैलेस

महाराणा उदय सिंह ने पिछोला लेक के किनारे इस महल को बनवाया था. यहां का कुछ हिस्सा जनता के लिए खुला हुआ है.

Video credit: Getty

2

मर्दाना महल

जो भाग पब्लिक के लिए खुला हुआ है उसके दो हिस्से हैं- मर्दाना महल और ज़नाना महल. मर्दाना महल मे संग्रहालय है.

Image credit: Getty

3

जनाना महल

यहां सिल्वर, आर्किटेक्चर, कन्सर्वेशन, स्कल्प्चर, म्यूज़िक, फोटोग्राफी, पेंटिंग, टेक्सटाइल व कॉस्ट्यूम गैलरी हैं.

Image credit: Getty

4

पिछोला झील

सिटी पैलेस से विशाल पिछोला झील नज़र आती है. यह कृत्रिम झील है, जहां आप सुबह-शाम बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं.

Image credit: Getty

5

फतेह सागर

उदयपुर की दूसरी बड़ी झील है फतेह सागर. झील के किनारे की सड़क पर हर शाम लज़ीज़ पकवानों की ढेरों दुकानें लगती हैं.

6

Image credit: Getty

मोती मगरी

फतेह सागर झील के पास ही मोती मगरी है. यहां बगीचे के बीचों-बीच चेतक और राणा प्रताप की 11 फीट ऊंची प्रतिमा है.

@aroyfloyd/Instagram

7

सहेलियों की बाड़ी

मेवाड़ के शासक महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने राजपरिवार की महिलाओं के लिए इस उद्यान को बनवाया था.

Image credit: Getty

8

जगदीश मंदिर

यह उदयपुर का सबसे बड़ा और 400 साल पुराना मंदिर है. यहां प्रतिष्ठापित चार हाथ वाली विष्णु की छवि काले पत्थर से बनी है.

Image credit: Getty

9

शिल्‍पग्राम

यह जगह शॉपिंग के लिए बेस्‍ट है. यहां मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी और टेराकोटा कारीगरी वाला सामान बेचा जाता है.

Image credit: Getty

10

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें