चकारता में ज़रूर देखें ये 5 ज़गहें

Image credit : Getty

वीकेंड को शानदार बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है आस-पास की हॉलिडे डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करना.ऐसी ही एक जगह है चकारता. 

Image credit : Getty

यह जगह देहरादून से 98 किलोमीटर दूर है. शांति और सुकून से अपनी छुट्टियां बिताने की कोई जगह चाहिए हो तो चकारता उनके लिए सबसे बढ़िया है.

Image credit : Getty

चकराता कैसे पहुंचे?

सबसे नजदीक जौली ग्रैंट एयरपोर्ट है जो चकारता से 123 किमी दूर है. यहां से चकारता के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं.

Image credit : Getty

टाइगर फॉल

छोटे से तालाब में ऊपर से गिरता हुआ पानी और आसपास हरे-भरे पेड़-पौधे बेहद खूबसूरत लगते हैं. यह झरना समुद्र तल से 1395 मीटर की ऊंचाई पर है. 

Image credit : Getty

1

देव वन

यह जगह कितनी शानदार है इसका सबूत है समुद्र तल से 9500 फीट ऊंचे इस वन से हिमालय के पर्वतों का दिखाई देना. यह वन चकराता से 16 किमी दूर हैं.

Image credit : Getty

2

रामताल गार्डन

अगर फै़मिली के साथ चकराता जाएं और पिकनिक मनाने के लिए खास जगह की तलाश में हो तो रामताल गार्डन आपके लिए परफे़क्ट है.

Video credit : Getty

3

लाखमंडल

मान्यता है कि पांडवों ने यहां विश्राम किया था. इसी कारण यहां पांडवों, परशुराम और केदार को समर्पित मंदिर हैं. 

Image credit : Getty

4

चकारता के बाज़ार

यहां आपको लोकल मार्केट में मौजूद कई चीज़ें मिल जाएंगी. मार्केट काफी बड़ी नहीं होगी लेकिन आप यहां जाकर चकारता का मज़ा ले सकते हैं. 

Video credit : Getty

5

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image  credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi