ये हैं बीदर के दर्शनीय स्थल

Image credit: iStock

बीदर का किला

इस किले का निर्माण बहमनी साम्राज्य के शासक सुल्तान अलाउद्दीन बहमन ने करवाया था.

Image credit: iStock

1

बहमनी के मकबरे

यहां बहमनी साम्राज्य के 12 मकबरे एक ही परिसर में स्थित हैं. इन मकबरों में अहमद शाह अलवाली बहमन का मकबरा देखने लायक है.

Image credit: iStock

2

Video credit: Getty

3

गुरुद्वारा गुरुनानक झीरा साहिब

यह गुरूद्वारा पहले सिख गुरु नानक देव जी को समर्पित है. इसका निर्माण 1948 में किया गया था.

Image credit: iStock

4

सोलह खंभा मस्जिद

सोलह खंभा मस्जिद कुबिल सुल्तान ने बनवाई थी. यह मस्जिद 16 खंभों पर खड़ी है, इसलिए यह सोलह खंभा के नाम से जानी जाती है.

Image credit: iStock

5

पापनाश शिव मंदिर

कहा जाता है कि भगवान राम ने लंका से अयोध्या लौटते वक्त इस मंदिर में शिवलिंग को स्थापित किया था.

Image credit: Getty

6

बरिदशाही मकबरा

यह बीदर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है. इसका निर्माण बरिदशाही के सबसे प्रमुख शासक अली बरिद शाह ने करवाया था.

Image credit: iStock

7

हजरत खलीलुल्लाह

यह पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. इसका निर्माण प्रसिद्ध हजरत खलील उल्लाह के सम्मान में किया गया था.

Image credit: iStock

8

नरसिम्हा झीरा गुफा मंदिर

यह मंदिर देवता नरसिम्हा को समर्पित है. इसे नरसिम्हा झरना गुफा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

और ख़बरों के लिए 

Image credit: iStock