औरंगाबाद
की सैर

Image credit: iStock

घृष्णेश्वर मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर का उल्लेख शिव पुराण में किया गया है.

Image credit: Getty

1

बीबी का मकबरा

इसका निर्माण औरंगज़ेब ने अपनी पत्नी की याद में करवाया था. इसे भारत का दूसरा ताजमहल भी कहा जाता है.

Video credit: Getty

2

अजंता की गुफाएं

अजंता की गुफाएं औरंगाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं. इन गुफाओं को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है.

Image credit: iStock

3

एलोरा की गुफाएं

यहां आपको बौद्ध, हिन्दू और जैन धर्म से संबंधित स्मारकों की कला देखने को मिलेगी. यहां का कैलाश मंदिर आकर्षण का मुख्य केंद्र है.

Image credit: iStock

4

कैलाश मंदिर

यह मंदिर पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. इस मंदिर का निर्माण चरणंद्री पहाड़ियों से एकल बेसाल्ट चट्टान से किया गया है.

Image credit: iStock

5

औरंगज़ेब का मकबरा

यह प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह अंतिम मुग़ल बादशाह मुही-उद-दीन मुहम्मद की कब्र है, जिसे औरंगज़ेब के नाम से भी जाना जाता है.

Image credit: iStock

6

दौलताबाद किला

इसका निर्माण 12वीं शताब्दी के दौरान हुआ था. ऐसा माना जाता है कि यह महाराष्ट्र के सात अजूबों में से एक है.

Image credit: iStock

7

संत एकनाथ मंदिर पैठण

एकनाथ मराठी संत थे, जिनका जन्म संत भानुदास के कुल में हुआ था. इस मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंचते हैं.


Image credit: Getty

8

ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Image credit: iStock