Image credit: iStock
यहां आपको काले हिरण और तेंदुए देखने को मिलेंगे. यहां कई वनस्पतियां और जीव-जंतु हैं. आप यहां पूरा दिन बिता सकते हैं.
Image credit: iStock
यहां स्थित ज़्यादातर मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं, जबकि शेष मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित हैं.
Image credit: iStock
Image credit: iStock
यह मंदिर 800 साल पुराना है. यह मंदिर भगवान बुरहदिता या वृद्धादित्य को समर्पित है.
Image credit: iStock
अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है. इसे अल्मोड़ा बाज़ार के नाम से भी जाना जाता है.
Image credit: iStock
चांद शासन द्वारा निर्मित इस मंदिर में ढेर सारी घंटियां लगी हुई हैं, जो पर्यटकों के आर्कषण का केंद्र हैं.
Video credit: Getty
यह जगह देवदार के पेड़ों के हरे-भरे जंगल और खूबसूरत मंदिरों के लिए फेमस है. यह जगह 900 मीटर से लेकर 2.500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
Image credit: Getty
दूनागिरी कुमाऊं हिमालय में बसा हुआ है और पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां आकर आपको एकांत और शांति का अनुभव होगा.
Image credit: iStock
अगर आप एडवेंचर लवर हैं, तो यहां काली शारदा नदी पर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है.