Image credit: Getty
अगर आप रोज़ाना की भाग-दौड़ से थक चुके हैं, तो झीलों के शहर नैनीताल घूम आइए. यहां जाकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.
Image credit: Getty
नैनी झील: नैनीताल की जान और शान है नैनी झील. इसमें आप बोटिंग का लुत्फ उठाकर खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे.
Video credit: Getty
राजभवन: 220 एकड़ में फैला उत्तराखंड का गवर्नर हाउस देखने में बेहद खूबसूरत और भव्य है. यह आम जनता के लिए खुला रहता है.
Image credit: Getty
मंदिर: नैनीताल में नैना देवी, पाषाण देवी और हनुमान मंदिर हैं. नैना देवी और पाषाण देवी तो आसपास ही हैं.
Image credit: Getty
रोप-वे: नैनीताल में केबल कार या रोप-वे हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. रोप-वे के ज़रिये आप स्नो व्यू पहाड़ी पर पहुंच जाएंगे.
Image credit: Getty
नैना पीक: यह नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है, जिसे चाइना पीक भी कहते हैं. यहां आप ट्रेकिंग करते हुए जाएंगे, तो बहुत मज़ा आएगा.
Image credit: Getty
साइट सीइंग: नैनीताल के आसपास कई और झीलें भी हैं, जैसे भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल.
Image credit: Getty
खानपान: यहां आप कुमाऊंनी व्यंजनों के साथ गरमागरम मोमोज़ और ज़बरदस्त चाइनीज़ फूड का मज़ा ले सकते हैं.
Image credit: Getty
शॉपिंग: यहां से आप सजाने वाली मोमबत्तियां, की-रिंग्स और नेमप्लेट बतौर निशानी ले जा सकते हैं.
Video credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty