FASTag को लेकर बड़ा ऐलान, वसूला जाएगा दोगुना टोल अगर...

Story created by Renu Chouhan

19/07/2024

नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया ने कुछ चुनिंदा गाड़ियों के लिए टोल डबल कर दिया है.

Image credit: Unsplsh

मतलब जिस टोल को क्रॉस करने के लिए आपको अभी 100 रुपये देने होते थे, वहां अब आपको दोगुना यानी 200 रुपये देनें होंगे.

Image credit: Pixabay

और ये चुनिंदा गाड़ियां वो हैं जिन पर फास्ट टैग बार चिपका नहीं है.


Image credit: PTI

 जी हां, अगर आपकी गाड़ी के फ्रंट विंडशील्ड पर फास्टटैग नहीं लगा है तो आपसे हाईवे पर डबल टोल वसूला जाएगा.

Image credit: PTI

साथ ही CCTV में ऐसी गाड़ियों को रिकॉर्ड भी किया जाएगा.

Image credit: Unsplsh

इसकी वजह सरकार ने बताई कि बिना फास्टटैग वाली गाड़ियों से टोल लेने में वक्त लगता है और ट्रैफिक बढ़ता है.

Image credit: Unsplsh

इसीलिए जितनी जल्दी हो सके अपनी गाड़ी पर फास्टटैग लगाएं, ताकि डबल टोल से बच सकें.

Image credit: X/sanjayp_1968

और देखें

1 नहीं 3 बार की थी हार्दिक ने नतासा से शादी, देखें पूरा वेडिंग एल्बम

हार्दिक से तलाक के बाद नतासा अब कहां रहेंगी?

हार्दिक ने नतासा संग पोस्ट की थी ये आखिरी तस्वीर, लिखा प्यार भरा मैसेज

कैटरीना के ससुर क्यों थे झाड़ू-पोछा करने को तैयार, एक्टर ने बताई वजह

Click Here