ये हैं देश की 10 सबसे खतरनाक सड़कें

Image credit : Getty

गाटा लूप्स

लदाख क्षेत्र में करीब 17,000 फुट की ऊंचाई पर मौजूद गाटा लूप्स देश के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक है. इसमें 22 के आसपास भयानक मोड़ हैं. बर्फ जम जाने की वजह से इस मार्ग को अक्सर बंद भी कर दिया जाता है.

Image credit : Getty

1

कोल्ली हिल्स रोड

कोल्ली हिल रोड पर एक के बाद एक 70 खतरनाक मोड़ हैं और इस रास्ते को 'माउंटेन ऑफ डेथ' भी कहा जाता है. तमिलनाडु स्थित यह जगह अगाया गंगाई वाटर फॉल्स के लिए मशहूर है.

Image credit : Getty

2

3-लेवल ज़िगज़ैग रोड

सिक्किम की 3-लेवल ज़िगज़ैग रोड पर आपको कई भयानक मोड़ मिलेंगे.इस पर यात्रा करते समय आपको काफी ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है, क्योंकि यह 11,200 फुट की ऊंचाई पर मौजूद है.

Image credit : Getty

3

नेशनल हाईवे 22

इसे भारत के सबसे ज़्यादा खतरनाक राजमार्गों में गिना जाता है. इसे हिन्दुस्तान-तिब्बत हाईवे के रूप में भी जाना जाता है, जो अंबाला से शुरू होकर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से गुज़रता है.

Image credit : Getty

4

ज़ोजिला पास

नेशनल हाईवे 1 पर मौजूद यह रोड श्रीनगर से लेह तक जाता है. यह काफी संकरा है और बारिश के मौसम में यहां सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है.

Image credit : Getty

5

ज़ोजिला पास

11,575 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस रोड पर सफर के दौरान आपको कई खूबसूरत व्यू भी देखने को मिलेंगे.

Image credit : Getty

5

सांगला रोड

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मौजूद सांगला रोड को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है. इस रोड पर आप दुनिया की सबसे रोमांचक ड्राइविंग का मज़ा ले सकते हैं.

Image credit : Getty

6

किश्तवाड़ रोड

जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में स्थित यह सड़क 114 किलोमीटर लम्बी है और नेशनल हाईवे 26 का हिस्सा है, जो चिनाब नदी से जुड़ा हुआ है.

Image credit : Getty

7

बुमला पास

बुमला पास अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ों में 15,200 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. ज़्यादा ऊंचाई पर होने की वजह से यहां ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा सकती है.

Image credit : Getty

8

रोहतांग पास

रोहतांग पास ट्रैवलिंग के लिए काफी फेमस है. अक्सर लैंडफॉल की वजह से इस रोड को भी खतरनाक मार्गों की सूची में शामिल किया गया है.

Image credit : Getty

9

लेह-मनाली राजमार्ग

इस रोड पर सफर करना इतना खास माना जाता है कि यह किसी भी टूरिस्ट को आसानी से आकर्षित कर सकता है.

Image credit : Getty

10

लेह-मनाली राजमार्ग

479 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर सफर के दौरान आपको कई खूबसूरत घाटियों से गुज़रने का मौका मिलता है.

Image credit : Getty

10

लेह-मनाली राजमार्ग

लैंडफॉल का खतरा बने रहने के चलते इस पर गाड़ी चलाते वक्त ज़्यादा सतर्क रहना ज़रूरी है.

Image credit : Getty

10

ट्रैवल की और जानकारी के लिए

Image credit: Instagram

swirlster.ndtv.com/hindi