भारत के सबसे खूबसूरत 5 झरने, देखते ही खो जाएंगे

Story created by Renu Chouhan

14/11/2024

ऐसा कुछ नहीं जो आपको भारत में न मिले, सर्दी, गर्मी, बरसात, स्नो फॉल, तेज़ गर्मी, झील -झरने आदि सबकुछ इस देश में है.

Image Credit: Unsplash

आज आपको भारत के कुछ खूबसूरत झरनों के बारे में यहां बता रहे, जो देखने में इतने खूबसूरत हैं कि आप इनकी तस्वीरें बार-बार देखेंगे.

Image Credit: Unsplash

नोहेकालिकाय फॉल्स, मेघालय - मेघालय के शिलांग के पास स्थित, नोहेकालिकाय फॉल्स भारत का सबसे ऊंचा झरना है. यह झरना अपनी ऊंचाई और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

Image Credit: Unsplash

अथिरापल्ली झरना, केरल - इसका नाम भारत के सबसे लोकप्रिय झरनों में से एक माना जाता है. यह चालक्कुडी नदी पर स्थित है और इसे 'भारत का नियाग्रा' भी कहा जाता है.

Image Credit: Aijaz Ashai

चित्रकोट झरना, छत्तीसगढ़- बस्तर के जगदलपुर से 38KM की दूरी पर स्थित ये झरना वाकई में बेहद खूबसूरत है. चित्रकोट झरना लगभग 95 फीट ऊंचा और 985 फीट चौड़ा है.

Image Credit: Unsplash

कोल्लेरू झरना, आंध्र प्रदेश - 160 वर्ग किलोमीटर में फैले इस झरने से मीठा पानी बहता है. यानी इसका बहुत साफ है.

Image Credit: Unsplash

दुधसागर फॉल्स, गोवा - इस राज्य में ट्रेन से सफर करने वाले इस गिरते दूध जैसे झरने का लुफ्त उठा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बचपन लौटकर नहीं आएगा! ऐसे करें अपने बच्चों से रिश्ता मजबूत

बच्चों के गुस्से को कैसे करें शांत?

बच्चों की हड्डियां हो रही हैं कमज़ोर, जानिए 5 लक्षण

न पानी न साबुन, ऊनी कपड़े चमकाने के लिए बस करें ये 2 आसान काम

Click Here