Byline - Renu Chouhan
दिल्ली में 1 नहीं 2 हैं कुतुब मीनार, कभी देखा है आपने?
Image Credit: Unsplash
जी हां, दिल्ली में एक नहीं बल्कि दो कुतुब मीनार हैं. बस फर्क ये है कि दूसरा वाला लंबाई में छोटा है.
Image Credit: Unsplash यानी 73 मीटर यानी 239 फीट ऊंचा एक कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित है.
Image Credit: Unsplash तो वहीं दूसरा वाला छोटा कुतुब मीनार दिल्ली के ही उत्तम नगर इलाके में मौजूद है.
Image Credit: Unsplash पश्चिमी दिल्ली के उत्तर नगर में मौजूद गांव हस्तसाल में ये कुतुब मीनार आज भी खड़ा है.
Image Credit: Pixabay
इसकी ऊंचाई सिर्फ 17 मीटर है, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने 1650 में शिकारगाह के तौर पर बनवाया था.
Image Credit: Pixabay
शिकारगाह यानी ऐसा स्थान या जगह जहां से शिकार किया जा सकता है.
Image Credit: Pixabay
इसकी देखभाल भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ही करता है.
Image Credit: Pixabay
अगर आपको इस छोटे कुतुब मीनार को देखना है तो इसका सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर पश्चिम है.
Image Credit: Pixabay
यहां से आप ऑटो या फिर रिक्शा में भी जा सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
क्या आपको मालूम है कि दुनिया की सबसे ऊंची ईंटों से बनी मीनार कुतुब मीनार ही है. ये दिल्ली के महरौली में स्थित 73 मीटर ऊंचाई वाला कुतुब मीनार है.
और देखें
जंतर मंतर का मतलब क्या होता है?
Click here