Photo: Sondeep Shankar

G-20 समिट में हुआ भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, देखें शानदार तस्वीरें 

शिल्प बाज़ार में प्रदर्शनी-सह-बिक्री जी-20 में शामिल हुए मेहमानों को भारत की समृद्ध परंपरा के प्रतीकों को खरीदने का अवसर देती है.

Photo: Sondeep Shankar

प्रदर्शनी-सह-बिक्री में लकड़ी से बनी देवी दुर्गा की मूर्ति भी प्रदर्शित की गई. 

Photo: Sondeep Shankar

शिल्प संग्रहालय में बैल सवार की मूर्ति भी देखी गई. 

Photo: Sondeep Shankar

केरल से भगवान श्री कृष्ण का एक लकड़ी से चित्रित पैनल.

Photo: Sondeep Shankar

ये पेंटिंग्स तमिलनाडु के तंजावुर की हैं. शीर्ष केंद्र में दरवाजे पर चित्रित देवी लक्ष्मी के साथ भगवान हरिहर अर्धनारीश्वर की एक पेंटिंग है.

Photo: Sondeep Shankar

भगवान बुद्ध की एक बास प्रतिमा को बोधि वृक्ष के नीचे बैठे हुए दर्शाया गया है. यह प्रतिमा मुरादाबाद से है. 

Photo: Sondeep Shankar

दिल्ली के कुम्हार गिरिराज प्रसाद मानव सभ्यता की प्राचीन कला परंपराओं में से एक का जीवंत प्रदर्शन करते हुए.

Photo: Sondeep Shankar

बुनकर केंद्र की अनिला कपास-मिश्रित कुशन कवर बनाने वाले करघे पर काम करती हुईं.

Photo: Sondeep Shankar

प्रदर्शनी-सह-बिक्री में मध्य प्रदेश का एक लकड़ी का नक्काशीदार स्मारक स्तंभ भी प्रदर्शित किया गया. 

Photo: Sondeep Shankar

एक बुनकर खादी प्रतिष्ठान में चरखे के उपयोग का प्रदर्शन करते हुए भी देखा गया.

Photo: Sondeep Shankar

और देखें

G20 Summit: दिल्ली पुलिस के ACP ने बनाएं विदेशी मेहमानों के कार्टून, शानदार हैं ये तस्वीरें

Click here