Image credit: Getty
भारत में मौज-मस्ती के लिए कई पर्फेक्ट जगह हैं. जानिए, वेकेशन में पूरा मज़ा लेते हुए पैसे कैसे बचाए जा सकते हैं.
Video credit: Getty
होटल की ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले अलग-अलग साइट पर कंपेयर कर लें. इस तरह आपको अच्छी डील मिल सकती है.
Image credit: Getty
अगर आप होटल को लेकर श्योर नहीं, तो ज़्यादा दिन की बुकिंग न कराएं. हो सकता है, वहां पहुंचकर आपको सस्ते ऑप्शन मिल जाएं.
Image credit: Getty
कहीं घूमने जाएं, तो ट्रैवल एजेंसी या गाइड की मदद लेने से अच्छा है कि आप उस जगह को खुद एक्सप्लोर करें. इससे पैसे भी बचेंगे और भरपूर मज़ा भी आएगा.
Image credit: Getty
वेकेशन में बेवजह शॉपिंग से बचें. पर्यटन स्थलों पर सरकारी सहायताप्राप्त दुकानें होती हैं, जहां कम कीमत में यादगार निशानी खरीद सकते हैं.
Video credit: Getty
जहां आप घूमने जा रहे हैं, वहां लोकल फूड ज़रूर ट्राई करें. यह सस्ता होने के साथ ही आपको वहां की संस्कृति और खान-पान से रू-ब-रू भी कराता है.
Image credit: Getty
आप जहां घूमने जाना चाहते हैं, वहां ऑफ सीज़न के बारे में पता करें. अगर ऑफ सीज़न में घूमने जाएंगे, तो सस्ते हवाई टिकट मिल सकते हैं.
Image credit: Getty
ऑफ सीज़न में जाना इसलिए भी बेस्ट है, क्योंकि इस दौरान होटल, किराये की टैक्सी आदि सब कुछ कम दामों में आसानी से मिल जाते हैं.
Image credit: Getty
तो फिर देर किस बात की. अगर घूमने जाना है, वह भी कम पैसों में, तो अभी से प्लानिंग में जुट जाइए.
Image credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty