Image Credit: Getty
घूमने के शौकीनों के लिए अमृतसर बेस्ट है. स्वर्ण मंदिर के दर्शन के साथ-साथ यहां के लज़ीज़ खाने का ज़ायका लेने दुनियाभर से लोग यहां आते हैं.
Video Credit: Getty
Image Credit: Getty
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का लंगर बेहद रूहानी होता है. यहां का कड़ाह प्रसाद इतना स्वादिष्ट होता है कि इसके लिए भक्त लंबी-लंबी लाइनें लगाते हैं.
Image credit: Getty
अगर आप अमृतसर घूमने जा रहे हैं, तो 'केसर दा ढाबा' ज़रूर जाएं. दाल मखनी, पंजाबी छोले और फिरनी यहां की स्पेशिलिटी हैं.
नॉन-वेजिटेरियन लोगों के लिए भी अमृतसर किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां की अमृतसरी फिश बहुत मशहूर है.
Image credit: Getty
Image credit: Getty
छोले-कुलचे तो वर्ल्ड फेमस हैं. स्वर्ण मंदिर के बाहर छोले-कुलचों की काफी दुकानें हैं, जहां ढेर सारे मक्खन के साथ इन्हें सर्व किया जाता है.
लॉरेंस रोड स्थित 'सुरजीत फूड प्लाज़ा' में अमृतसर के बेस्ट कबाब मिलते हैं. यह दुकान 70 साल पुरानी है.
Video Credit: Getty
अमृतसर में हाथी गेट के पास स्थित 'पाल दा ढाबा' का पाया बहुत लज़ीज़ होता है. लोग इसे कीमे के परांठे के साथ खाना पसंद करते हैं.
@dilsefoodie/Instagram
लस्सी की यह दुकान हिन्दू कॉलेज और दुर्गियाना मंदिर के पास है. स्टील के बड़े गिलास में मिलने वाली यहां की लस्सी दूर-दूर तक फेमस है.
Image credit: Getty
अमृतसर में लॉरेंस रोड स्थित 'शर्मा स्वीट शॉप' की बड़ी-बड़ी और कड़क जलेबियां टॉप क्लास हैं.
Image Credit: Getty
Image credit: Getty