Image credit: Getty
असम में स्थित इस टी गार्डन में हर साल चाय महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं.
Image credit: iStock
तमिलनाडु का यह टी सुंदर गार्डन हरियाली से भरपूर है. इस टूरिस्ट स्पॉट पर पूरे साल लाखों टूरिस्ट आते हैं.
Image credit: Getty
उत्तर-पश्चिम भारत की चाय की राजधानी कहा जाने वाला यह बागान यात्रियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं.
Image credit: Getty
नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस दार्जीलिंग में भारत की 25 फीसदी चाय का उत्पादन होता है. यह जगह अनूठी दुनिया बसाए हुए है.
Video credit: Getty
केरल का मुन्नार अपने चाय के बागानों की खूबसूरती के लिए विश्वभर में फेमस है. यहां कई चाय के बागान मौजूद हैं.
Image credit: iStock
दार्जीलिंग के इस टी-एस्टेट की सैर के अलावा यहां चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझा जा सकता है. यहां ज़रूर जाएं.
Image credit: Getty
कूर्ग के चाय के बागान इसे बेस्ट और पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट बनाते हैं. यहां चारों तरफ फैली हरियाली का जवाब नहीं.
Image credit: iStock
दार्जीलिंग के ग्लेनबर्न टी-एस्टेट को 1860 में स्थापित किया गया और यह करीब 1,600 एकड़ में फैला हुआ है.
Image credit: Getty
इस बागान को बेहतरीन खुशबू और स्वाद के लिए जाना जाता है. यहां की शांति अलग ही एहसास देती है.
Image credit: Getty
ट्रैवल की और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty