Image credit : Getty
छठ सूर्य की उपासना का पर्व है. यह सुबह सूर्य की प्रथम किरण और सायंकाल में सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देकर पूर्ण किया जाता है.
Video credit : Getty
भारत में कई सूर्य मंदिर हैं, जिनके दर्शन आप छठ पर्व पर कर सकते हैं. आइए जानते हैं, इन मंदिरों के बारे में.
Image credit : Getty
कोणार्क में सूर्य मंदिर 13वीं शताब्दी में बनाया गया था और हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है.
Video credit : Getty
कहते हैं, इस मंदिर को सम्राट भीमदेव सोलंकी प्रथम ने बनवाया था. सोलंकी सूर्यवंशी थे और वह सूर्य को कुलदेवता के रूप में पूजते थे.
Image credit : iStock
यह सूर्य मंदिर बुंडू के पास है. संगमरमर से बने इस मंदिर में 18 पहियों और 7 घोड़ों के रथ पर भगवान सूर्य बैठे हुए हैं.
Image credit : ranchi.nic.in
यहां का वास्तुशिल्प आपको हैरान कर देगा. लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर बेहद खूबसूरत है.
Image credit : Getty
इस मंदिर का निर्माण मध्यकालीन युग में 7वीं से 8वीं शताब्दी के दौरान हुआ था, यह मंदिर सूर्य भगवान को समर्पित है.
Image credit : Getty
इस मंदिर में सूर्य और उनकी पत्नी उषादेवी और प्रत्यूषा देवी की पूजा की जाती है. यहां अन्य आठ ग्रह देवताओं के लिए अलग-अलग मंदिर भी हैं.
Image credit : Getty
अल्मोड़ा के छोटे से गांव कटारमल में स्थित यह सूर्य मंदिर 800 साल से अधिक पुराना माना जाता है.
Image credit : iStock
ट्रैवल की और जानकारी के लिए
Image credit: Getty