@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो चखना ना भूलें यहां के 7 लाजवाब फूड्स

Image Credit: Unsplash

04/04/25

Image Credit: Unsplash

 भुट्टा: नैनीताल झील के किनारे गरमागरम नींबू और नमक-मिर्च लगा भुट्टा खाने का मज़ा ही कुछ और है. इसे ज़रुर खाएं.

बाल मिठाई: यह कुमाऊँ की खास मिठाई है. यह खोये से बनती है और ऊपर से चीनी की छोटी-छोटी गोलियां लगी होती हैं. एक बार ज़रूर चखें.

Image Credit: Wikipedia

 आलू के गुटके: उबले हुए आलू को खास पहाड़ी मसालों में भूनकर बनाया जाता है. तीखा और चटपटा स्वाद आता है. इसे भी करें ट्राइ.

Image Credit: Whiskaffair.com

 रस (कुमाऊंनी करी): यह चने और राजमा जैसी दालों से बनी एक पारंपरिक करी है. चावल के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है.

Image Credit: Slurrp.com

काफल (जंगली फल): गर्मियों में नैनीताल की गलियों में काफल नाम का फल मिलता है. यह छोटा और लाल रंग का होता है, स्वाद में थोड़ा मीठा और थोड़ा खट्टा लगता है.

Image Credit: Wikipedia

मोमोज़: नैनीताल में आपको हर जगह गरमागरम मोमोज़ मिलेंगे. ये भाप में पकाए जाते हैं और चटनी के साथ खाए जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

मसाला चाय और बिस्कुट: ठंडी हवा और झील का नज़ारा लेते हुए गरम मसाला चाय के साथ बिस्कुट या रस्क खाना मन को बहुत सुकून देता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बालों में आंवला तेल लगाने से क्या होता है ?

click here